ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप पर बोले केविन रॉबर्ट्स, कहा- स्थिति साफ नहीं

author img

By

Published : May 22, 2020, 2:45 PM IST

मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

Cricket Australia chief executive Kevin Roberts
Cricket Australia chief executive Kevin Roberts

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर स्थिति साफ नहीं है. विश्व कप के लिए इस साल के अंत में 16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया आना है. कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई हैं और इसी कारण अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट पर काले बादल मंडरा रहे हैं.

ICC T20 World Cup 2020
आईसीसी टी20 विश्व कप

आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या होगा

रॉबर्ट्स ने एक चैनल से बातचीत में कहा, "इसे लेकर हमारे लिए स्थिति साफ नहीं है. लेकिन, जैसे ही स्थिति बेहतर होती है, आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या होगा."

रॉबर्ट्स ने हालांकि भारत के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी पर विश्वास जताया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रॉबर्ट्स ने कहा, "मुझे लगता है कि आज के दौर में निश्चित्ता जैसी कोई चीज नहीं है इसलिए मैं ये नहीं कह सकता कि 10 में से 10, लेकिन मैं कह सकता हूं कि इसकी संभावना 10 में से नौ अंक के बराबर है."

Cricket Australia
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

हमें देखना होगा कि यह कैसे आगे बढ़ता है

उन्होंने कहा, "तमाम चीजों को देखते हुए, आप नहीं जानते कि हमारे पास दर्शक हो सकते हैं कि नहीं. अगर हम भारत की मेजबानी करते हैं तो मुझे हैरानी होगी, लेकिन मैं पूरे दिल से यह बात नहीं कह सकता कि शुरुआत में हमारे पास खचाखच भरे स्टेडियम होंगे. हमें देखना होगा कि यह कैसे आगे बढ़ता है."

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर स्थिति साफ नहीं है. विश्व कप के लिए इस साल के अंत में 16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया आना है. कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई हैं और इसी कारण अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट पर काले बादल मंडरा रहे हैं.

ICC T20 World Cup 2020
आईसीसी टी20 विश्व कप

आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या होगा

रॉबर्ट्स ने एक चैनल से बातचीत में कहा, "इसे लेकर हमारे लिए स्थिति साफ नहीं है. लेकिन, जैसे ही स्थिति बेहतर होती है, आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या होगा."

रॉबर्ट्स ने हालांकि भारत के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी पर विश्वास जताया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रॉबर्ट्स ने कहा, "मुझे लगता है कि आज के दौर में निश्चित्ता जैसी कोई चीज नहीं है इसलिए मैं ये नहीं कह सकता कि 10 में से 10, लेकिन मैं कह सकता हूं कि इसकी संभावना 10 में से नौ अंक के बराबर है."

Cricket Australia
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

हमें देखना होगा कि यह कैसे आगे बढ़ता है

उन्होंने कहा, "तमाम चीजों को देखते हुए, आप नहीं जानते कि हमारे पास दर्शक हो सकते हैं कि नहीं. अगर हम भारत की मेजबानी करते हैं तो मुझे हैरानी होगी, लेकिन मैं पूरे दिल से यह बात नहीं कह सकता कि शुरुआत में हमारे पास खचाखच भरे स्टेडियम होंगे. हमें देखना होगा कि यह कैसे आगे बढ़ता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.