मैनचेस्टर : पहला टेस्ट हार चुकी मेजबान टीम ने तीन विकेट 81 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके कैरेबियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया. सिबले 253 गेंद में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें महज चार चौके शामिल हैं. वहीं स्टोक्स ने 159 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना लिए हैं.
-
STUMPS
— ICC (@ICC) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Dom Sibley and Ben Stokes have now put on 126 runs for the fourth wicket 🏴
Can Windies make an early breakthrough tomorrow?#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzumDq7 pic.twitter.com/BKtxdqdK1L
">STUMPS
— ICC (@ICC) July 16, 2020
Dom Sibley and Ben Stokes have now put on 126 runs for the fourth wicket 🏴
Can Windies make an early breakthrough tomorrow?#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzumDq7 pic.twitter.com/BKtxdqdK1LSTUMPS
— ICC (@ICC) July 16, 2020
Dom Sibley and Ben Stokes have now put on 126 runs for the fourth wicket 🏴
Can Windies make an early breakthrough tomorrow?#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzumDq7 pic.twitter.com/BKtxdqdK1L
रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लिए
दोनों के बीच अब तक 126 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया जबकि दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिए थे. सिबले को चाय से ठीक पहले 44 के स्कोर पर शार्ट लेग में जीवनदान मिला था और गेंदबाज चेस ही थे.
पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके. चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जैसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया. बर्न्स ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में साफ था कि गेंद मिडिल स्टम्प को छूकर जा रही थी.
चेस हैट्रिक पूरी नहीं कर सके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 13 . 2 ओवर में एक विकेट पर 29 रन था. पहले सत्र में सिर्फ एक घंटे का खेल हो सका. इसके बाद जाक क्राउले दूसरे सत्र की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. उन्होंने लेग स्लिप में होल्डर को कैच थमाया. चेस हैट्रिक पूरी नहीं कर सके क्योंकि जो रूट पगबाधा की अपील पर बच गए.
-
Patience is 🔑
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard & Videos: https://t.co/571vYZLwa3#ENGvWI pic.twitter.com/qRFWWzIvfn
">Patience is 🔑
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2020
Scorecard & Videos: https://t.co/571vYZLwa3#ENGvWI pic.twitter.com/qRFWWzIvfnPatience is 🔑
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2020
Scorecard & Videos: https://t.co/571vYZLwa3#ENGvWI pic.twitter.com/qRFWWzIvfn
रूट और सिबले ने 52 रन की साझेदारी की लेकिन अलजारी जोसेफ की गेंद पर दूसरी स्लिप में होल्डर को कैच देकर रूट पवेलियन लौट गए. उस समय स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था. जोसेफ ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार रूट का विकेट लिया है. रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे.
इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना उतरी है जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने का प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण टीम से बाहर है. वो साउथम्पटन से मैनचेस्टर आते हुए ब्राइटन में अपने घर चले गए थे. जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम दिया गया है लिहाजा इंग्लैंड के तेज आक्रमण की बागडोर स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के हाथ में है. वेस्टइंडीज ने पहले मैच में विजयी रही टीम में कोई बदलाव नहीं किया.