कार्तिक ने मीडिया से कहा, "मुझे सच में कोलकाता की कमी खलेगी क्योंकि यहां अलग तरह की हवा है, अगर तरह की ऊर्जा है. 60,000 लोगों के सामने खेलना बड़ी बात है." कार्तिक ने कहा, "अगर हम कुछ मैच यहां नहीं खेल पाते तो मुझे ईडन की बहुत याद आएगी."
आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान ही लोकसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में पूरी संभावना है कि दोनों की तारीखें आपस में टकराएंगी. इसलिए बीसीसीआई इस साल आईपीएल में होम एंड अवे प्रारुप को हटाने पर विचार कर रहा है.
ऐसे में मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाने की उम्मीद है जहां वोट डाले जा चुके होंगे या आने वाली तारीखों में होंगे.
बीसीसीआई द्वारा आज आईपीएल के शुरुआती दो सप्ताह का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. कोलकाता को अपने पहले मैच में 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और फिर 27 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ना है.
Time to #KorboLorboJeetbo 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🗓 Here's our schedule for the first 2 weeks of VIVO #IPL2019! #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/LEh5ctCpnq
">Time to #KorboLorboJeetbo 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 19, 2019
🗓 Here's our schedule for the first 2 weeks of VIVO #IPL2019! #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/LEh5ctCpnqTime to #KorboLorboJeetbo 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 19, 2019
🗓 Here's our schedule for the first 2 weeks of VIVO #IPL2019! #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/LEh5ctCpnq
इस साल टीम के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "पिछले साल जो टीम थी उससे इस साल की टीम काफी अलग है. हम एक टीम के तौर पर पूरी तरह से तैयार हैं. हम जानते हैं कि बीते साल हम कहां पिछड़े थे. हमने इस साल अपने हिसाब से खिलाड़ी जोड़े हैं. इसलिए इस साल हम पहले से ज्यादा संतुलित टीम हैं."
कोलकाता ने पांच करोड़ रुपये में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट और 1.6 करोड़ रुपये में न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन को अपनी टीम में शामिल किया है.
इनके अलावा टीम के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसैल, क्रिस लिन और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं.