नई दिल्ली : दाएं हाथ के बल्लेबाज ध्रुव शौरे विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. वनडे प्रारूप में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 24 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक चलेगा. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है इसमें भारतीय टीम के लिए खेल रहे ऋषभ पंत, शिखर धवन और नवदीप सैनी के नाम भी शामिल हैं.
डीडीसीए की चयन समिति के अध्यक्ष अतुल वासन ने कहा, "दुर्भाग्यवश चोटों और अहम खिलाड़ियों के न रहने के कारण हमें पिछले साल नुकसान हुआ था लेकिन इस साल पंत, सैनी और धवन का होना हमारे लिए बोनस है."
दिल्ली की टीम ने 2012-13 में असम को हराकर विजय हजारे ट्रोफी अपने नाम की थी. जिसके बाद 2015-16 में गुजरात के हाथों मात मिली वहीं 2018-19 के सीजन में मुम्बई के हाथों हार का सामने कर रनरअप रह कर ही संतोष करना पड़ा.
टीम : ध्रुव शौरे (कप्तान), नीतिश राणा, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, हितेन दलाल, कुणाल चंदेला, ललित यादव, पवन नेगी, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी, कुलवंत खेजरोलिया, मनन शर्मा, कुंवर बिधुड़ी, विकास टोकस, तेजस बारोका और अनुज रावत.