अबु धाबी: 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 436 दिन बाद मैदान पर वापसी की है और इस बार उनका अंदाज बदला हुआ नजर आया. धोनी के शरीर से साफ पता चल रहा था कि उन्होंने जिम में अपना अच्छा-खासा समय बिताया है. उनका लुक भी अलग नजर आया.
टॉस के दौरान धोनी ने माना कि उनके लिए आइसोलेशन के शुरुआती छह दिन काफी मुश्किल रहे. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 13वें सीजन के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
-
MS Dhoni is in the house 🎺🎺#MIvCSK #Dream11IPL pic.twitter.com/k7qKhYj8wb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MS Dhoni is in the house 🎺🎺#MIvCSK #Dream11IPL pic.twitter.com/k7qKhYj8wb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020MS Dhoni is in the house 🎺🎺#MIvCSK #Dream11IPL pic.twitter.com/k7qKhYj8wb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
इस दौरान मुरली कार्तिक से बात करते हुए धोनी ने कहा, "क्वारंटीन के पहले छह दिन काफी मुश्किल थे. आप अपने परिवार के साथ थे और फिर अचानक से आपको अलग एक कमरे में बंद रहना पड़ा. मुझे लगता है कि हर किसी ने इस समय का अच्छा उपयोग किया होगा और कोई भी निराश नहीं हुआ होगा. 14 दिन के बाद बाहर निकलना और ट्रेनिंग करना अच्छा लगा."
धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
-
.@ChennaiIPL Captain MS Dhoni wins the toss and elects to bowl first in the season opener of #Dream11IPL.#MIvCSK pic.twitter.com/OAuLkAU7qb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ChennaiIPL Captain MS Dhoni wins the toss and elects to bowl first in the season opener of #Dream11IPL.#MIvCSK pic.twitter.com/OAuLkAU7qb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020.@ChennaiIPL Captain MS Dhoni wins the toss and elects to bowl first in the season opener of #Dream11IPL.#MIvCSK pic.twitter.com/OAuLkAU7qb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
मुंबई के साथ प्रतिद्वंदिता को लेकर धोनी ने कहा, "ये जेंटलमैन गेम है और आप इसमें बदला लेने के बारे में नहीं सोचते."
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, सैम कुरैन, लुंगी एनगिदी.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.