हैदराबाद : पूर्व भारतीय विकेटकीपर और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर सुरेंद्र खन्ना ने महान भारतीय विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी की वापसी को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि धोनी को वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा तभी वो वापसी कर सकेंगे.
ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुरेंद्र खन्ना ने कहा,"ये बहुत जरूरी है कि धोनी टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलें. सभी जानते हैं कि वो एक महान क्रिकेटर हैं. पिछले एक दशक में उन्होंने भारत के लिए जो किया है, उनके आंकड़े, उनका प्रदर्शन ये साबित करता है कि वो दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में से एक हैं लेकिन उन्हें खेलकर अपना उत्साह और फिटनेस दिखाना होगा बाकि सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है."
ऋषभ पंत के बारे में पुछे गए सवाल को लेकर सुरेंद्र खन्ना ने कहा,"अगर उसकी धोनी जैसे महान खिलाड़ी से तुलना की जाए तो ये गलत होगा. यहां तक की धोनी भी किसी की जगह ही टीम में आए थे. पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उनको निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है और जो मौके उनको मिलते हैं उसे भुनाने की जरूरत है. उनको कप्तान और कोच दोनों का साथ भी मिला हुआ है. पंत ने टेस्ट में भारत के लिए कई धमाकेदार पारियां खेली हैं अब उनको वनडे और टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने की जरूरत है."
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा को पंत की जगह चुना गया था. वहीं, साहा ने कमाल की विकेटकीपिंग कर साबित किया कि वो टेस्ट में इंडिया की नंबर एक पंसद हैं, क्या ऐसे में ये माना जाए कि पंत की गलतियों से साहा को टीम में वापसी करने का मौका मिल गया. इसपर सुरेंद्र खन्ना ने कहा कि साहा न सिर्फ भारत के बल्कि दुनियां के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं और वो टीम से बाहर नहीं किये गए थे बल्कि वो चोटिल थे.
आईपाएल ऑक्शन जो कि 19 दिसंबर को कोलकाता में होना है उसको लेकर कहा,"सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 के लिए तैयार हैं. हर टीम के पास उनका टैलेंट स्पॉट करने वाले लोग मौजूद हैं जो अच्छे खिलाड़ियों की पहचान करेंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी को बेहतर सुविधाएं और सपोर्ट स्टाफ दे पाएं."