रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब किसान बन गए हैं. ये सुनकर आपको भले ही आश्चर्य लग रहा हो, लेकिन ये सौ फीसदी सच बात है. इसकी जानकारी खुद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर के दी है. बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर धोनी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो 'जैविक खेती' की शुरुआत करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ धोनी ने लिखा है, "रांची में 20 दिनों में खरबूजे और पपीते की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है. इस बार बहुत उत्साहित हूं."
-
“Start of organic farming of watermelon in Ranchi followed by papaya in 20 days time, first time so very excited.”
— vijay fans trends (@vijayfanstren11) February 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- MS Dhoni (@msdhoni) #Dhoni #MahiWay #Ranchi #MSD pic.twitter.com/016DsWyALk
">“Start of organic farming of watermelon in Ranchi followed by papaya in 20 days time, first time so very excited.”
— vijay fans trends (@vijayfanstren11) February 26, 2020
- MS Dhoni (@msdhoni) #Dhoni #MahiWay #Ranchi #MSD pic.twitter.com/016DsWyALk“Start of organic farming of watermelon in Ranchi followed by papaya in 20 days time, first time so very excited.”
— vijay fans trends (@vijayfanstren11) February 26, 2020
- MS Dhoni (@msdhoni) #Dhoni #MahiWay #Ranchi #MSD pic.twitter.com/016DsWyALk
वीडियो में 'माही' खेती शुरू करने से पहले विधिवत ढंग से पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं. इस दौरान वो नारियल भी फोड़ते हैं. इसके बाद धोनी कुछ लोगों के साथ बुआई शुरू करते दिख रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों धोनी रांची में हैं और दोस्तों के साथ अक्सर मस्ती करते नजर आ जाते हैं. धोनी जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास भी कर रहे हैं और जिम में पसीना भी बहा रहे हैं.
धोनी बुधवार को अपने कई पुराने मित्रों के साथ पतरातू घाटी, सिकिदरी घाटी क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठाने भी पहुंचे थे. इस दौरान धोनी खुद कार चला रहे थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी ने विश्व कप के बाद से अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. वहीं, उनकी वापसी को लेकर उनके फैंस अभी से काफी उत्साहित हैं. धोनी 2 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अभ्यास करते भी नजर आएंगे.