चेन्नई : धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ अक्सर खेलते हुए दिखते हैं. पापा-बेटी का प्यार कई बार क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी 6 भाषाओं में बेटी जीवा से बात कर रहे हैं.
धोनी ने जीवा से तमिल में पूछा 'आप कैसे हैं' और जीवा ने उसी भाषा में पापा को जवाब दिया. जिसके बाद धोनी ने पांच और भाषाओं में जीवा से वहीं प्रशन किया और जीवा ने बड़ी समझदारी से सभी का जवाब दिया.