नई दिल्ली : फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की तरफ रियान पराग ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 14 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की तरफ से कप्तान रहाणे 2 रन ही बना पाए.
संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट हुए. महिपाल ने 8 रन बनाए. श्रेयस गोपाल ने 12 रन की पारी खेली. पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाईकर चुकी दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए. ट्रेंट बाउल्ट को भी दो सफलता मिली.