नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने लीग के 2021 संस्करण के लिए शुक्रवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की. दिल्ली की टीम ने फ्रेंचाइजी दफ्तर में जर्सी लॉन्च की जिसके लिए उन्होंने प्रशंसकों को भी न्यौता दिया.
टीम की नई जर्सी में मुख्य रूप से गहरे नीले और लाल रंगों का इस्तेमाल हुआ है. जर्सी में बाघ की धारियों के अलावा, इसमें दोनों तरफ बाघ के लाल पंजे भी दिखाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- कप्तान हरमनप्रीत चोट के कारण पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर : मंधाना
दिल्ली के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, "दिल्ली के प्रशंसक टीम के उतार-चढ़ाव के समय टीम के साथ रहे इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम उन्हें विशेष महसूस कराएं. प्रशंसकों को अलग अनुभव कराने के लिए हम चुनिंदा प्रशंसकों के लिए नई जर्सी में फोटोशूट कराया जैसा कि हम खिलाड़ियों के लिए करते हैं. हमें खुशी है कि हमने प्रशंसकों को एक यादगार अनुभव दिया."
दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक और अंतरिम CEO विनोद बिष्ट ने कहा, "नई जर्सी ट्रेंडी दिख रही है और हमारी टीम से मेल खा रही है. युवा टीम चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है.
IPL 2021 सीजन का आयोजन नौ अप्रैल से होगा और दिल्ली की टीम का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 10 अप्रैल को होगा.