दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा दिए जाने वाले आईसीसी अवॉर्डस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है.
बांग्लादेश के खिलाफ किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
-
Deepak Chahar's 6/7 against Bangladesh in November are the best figures in the history of men's T20I cricket.
— ICC (@ICC) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
That spell is the T20I Performance of the Year.#ICCAwards pic.twitter.com/QJoXY3OuyQ
">Deepak Chahar's 6/7 against Bangladesh in November are the best figures in the history of men's T20I cricket.
— ICC (@ICC) January 15, 2020
That spell is the T20I Performance of the Year.#ICCAwards pic.twitter.com/QJoXY3OuyQDeepak Chahar's 6/7 against Bangladesh in November are the best figures in the history of men's T20I cricket.
— ICC (@ICC) January 15, 2020
That spell is the T20I Performance of the Year.#ICCAwards pic.twitter.com/QJoXY3OuyQ
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज ने दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 7 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में ये किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
इससे पहले 2012 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
कोहली को मिला स्पिरिट क्रिकेट अवॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2019 के अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है. इस अवॉर्डस में भारतीय क्रिकेटरों का बोलबाला रहा. भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को वर्ल्ड कप में अच्छी खेल भावना दिखाने के लिए स्पिरिट क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया.
ICC Awards: स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड से नवाजे गए विराट कोहली
रोहित शर्मा को पिछले साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 2019 में वनडे की 27 पारियों में रोहित ने 57.30 की औसत से सबसे ज्यादा 1,490 रन बनाए थे.