विशाखापट्टनम: सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने एकजुट प्रदर्शन को दम पर एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 36 और मनिश पांडे ने 30 रन बनाए.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलवा किया है. यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिली है.दिल्ली की ओर से कोलिन मुनरो को मौका मिला है. कोलिन इंग्राम बाहर बैठेंगे.
टीम :
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी और बासिल थम्पी.
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.