हैदराबाद : जीत की हैट्रिक या पहली हार? पहली जीत या तीसरी हार? आईपीएल 2020 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना होगा. ये मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने इस सीजन में पहले किंग्स इलेवन पंजाब को हराया उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया उसके बाद वे हैदराबाद को हरा कर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे.
वहीं, दूसरी ओर हैदराबाद इस सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी. इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और उसके बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स से हारे थे.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज का मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा, मनीष पांडे पर सबकी निगाहें होंगी. साथ ही इस बात पर भी कि क्या आज केन विलियमसन खेलेंगे.
आज के मैच में ये 6 रिकॉर्ड कायम हो सकते हैं-
- ऋषभ पंत अगर आज तीन डिसमिसल कर दें तो उनके नाम आईपीएल में 50 डिसमिसल हो जाएंगे.
- अगर आज ऋषभ पंत छह छक्के जड़ दें तो वे आईपीएल में छक्कों का सैंकड़ा पूरा कर लेंगे.
- 3000 आईपीएल रन से मनीष पांडे 72 रन पीछे हैं.
- तीन छक्के जड़ते ही शिखर धवन आईपीएल करियर के अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
- दिल्ली कैपिटल्स के लिए 1000 रन बनाने से धवन 104 रन पीछे हैं.
- सिद्धार्थ कौल एक विकेट लेते ही आईपीएल के 50 विकेट पूरे कर लेंगे.