नई दिल्ली : आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वॉलीफायर्स 2 खेला जाएगा. ये मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो फाइनल खेलेगी. आज जो टीम मैच जीतेगी उसको मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2020 के खिताब के लिए फाइनल में भिड़ना होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली का मुंबई को बोल्ट देना अच्छा रहा : मूडी
गौरतलब है कि दिल्ली उन टीमों की सूची में शामिल है जिन्होंने कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. वहीं, 2016 में डेविड वॉर्नर की ही कप्तानी में सनराइजर्स ने ट्रॉफी जीती थी.
आपको बता दें कि इस खास मुकाबले से पहले ईटीवी भारत ने आईपीएल के फैंस से बातचीत की. कई लोगों ने कहा कि दिल्ली तो कई लोगों ने हैदराबाद का साथ दिया. ये बात सबने मानी की आज कांटे की टक्कर जरूर देखने को मिलेगी.
एक फैन ने कहा, "अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो दिल्ली ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन दिया है. दिल्ली का पलड़ा भारी है लेकिन उनको अच्छा खेलना होगा. क्योंकि पिछले मैच में बुरी तरह हारे थे, अब ट्रॉफी जीतनी है दिल्ली को तो उनके पास आखिरी मौका है. वहीं, हैदराबाद भी जीत कर आ रही है, फॉर्म में चल रही है. इसलिए ये बराबर की टक्कर हो सकती है. फिर भी कहीं न कहीं दिल्ली भारी है."
यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने RCB को दी सलाह, कहा - कप्तान नहीं टीम में बदलाव करो
वहीं, हैदराबाद के एक फैन ने कहा, "बिलकुल आज हैदराबाद जीतेगी और क्वॉलीफाई करेगी और ट्रॉफी भी जीतेगी. मुझे लगता है कि 2016 में भी ऐसा ही हुआ था."