शारजाह : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी टीम को 5 विकेट से मैच जीता दिया. अपना पहला टी20 शतक लगाने के बाद धवन ने कहा कि ये उनका आईपीएल का पहला शतक है. ये शतक 13 साल बाद आया इसलिए ये उनके लिए बहुत खास है.
धवन ने कहा, "मैं आईपीएल में शुरू से ही अच्छी फॉर्म में था और गेंद को अच्छी तरह से हिट कर कहा था लेकिन मैं 20-30 रन बनाकर आउट हो रहा था मैं अपने रन को बड़े अर्धशतक में नहीं बदल पा रहा था. जब आप ऐसा करना शुरू कर देते हैं तो आपको अधिक आत्मविश्वास मिलता है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं बस इसी रूप को जारी रखना चाहता हूं और इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहता हूं. मैं अपनी मानसिकता को सकारात्मक रखता हूं. बेशक मेरे पास पिच के हिसाब से कुछ रणनीतियां हैं. मुझे लगता है कि मेरे पास हिम्मत है. मैं कोरोना के कारण इस लंबे ब्रेक में अपनी फिटनेस को लेकर बहुत काम कर रहा था."
यह भी पढ़ें- आईपीएल-13 : दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को आईपीएल-13 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. दिल्ली ने एक गेंद पहले पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.