कैनबेरा : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आखिरीकार खुद पर लगे लाइफटाइम कैप्टेंसी बैन को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने फैसले का सम्मान किया और आगे बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा,"इसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैं बस आगे बढ़ता गया. मेरा काम सिर्फ मैदान पर आकर रन बनाना है."
उन्होंने कहा कि मैंने इंग्लैंड में अच्छा नहीं खेला था लेकिन मेरा काम है कि मैं रन बनाने की कोशिश करूं और टीम के लिए बेस्ट करूं.
वॉर्नर ने कहा,"मैंने अपने आपको बैक किया और इसका आनंद लिया. मेरे पास खेल से बाहर बहुत सी ऐसी चीज़ें थी, जिनपर मैं फोकस कर सकता था. अब जब मैं यहां वापस आ गया हूं, तो मैं इसका आनंद ले रहा हूं और अब मेरे अंदर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की भूख पहले से ज्यादा बढ़ गई है."
यह भी पढ़ें- I-League: श्रीनगर एयरपोर्ट के बंद होने के कारण रीयल कश्मीर के घरेलू मैच टले
वॉर्नर पर साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से और हमेशा के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने से बैन किया गया था. वॉर्नर बॉल टेंपरिंग के वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान थे.