सिडनी : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वॉर्नर भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा के तलवारबाजी एक्शन की नकल करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि ये वीडियो पिछले साल एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में वॉर्नर अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमा रहे हैं. जैसे ही डायरेक्टर कट बोलता है, वॉर्नर अपनी हंसी रोक नहीं पाते.
वॉर्नर ने शेयर किया वीडियो
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वॉर्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " पिछले साल लगभग इसी समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान. क्या आपको लगता है कि मैंने रवींद्र जडेजा जैसा कुछ किया है?"
वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.
वॉर्नर के लिए पिछला सीजन रहा बेहतरीन
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बहुत ही शानदार रहा. वॉर्नर ने आईपीएल के 12वें सीजन में कुल 12 मैच खेलते हुए 143.39 की स्ट्राइक रेट से 692 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे.
स्टीव स्मिथ को है उम्मीद
वॉर्नर के हमवतन स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि उम्मीद है कि हमें साल में किसी समय आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा.
स्मिथ ने कहा, ''अभी दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है. उम्मीद है कि हमें साल में किसी समय आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. मैंने जिन दो सत्र में रॉयल्स की कप्तानी की, उन दोनों में बीच में कप्तानी का जिम्मा संभाला. मैंने 2015 में शेन वॉटसन से कप्तानी ली और पिछले साल भी मैंने सत्र के बीच में ये जिम्मा संभाला. उन्होंने कहा,''इस बार मैं शुरू से कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए तैयार हूं. रॉयल्सकी टीम काफी अच्छी है.
बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए अक्टूबर-नवंबर के महीने को देख रही है लेकिन यह कदम तभी संभव हो सकता है जब आईसीसी 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला करे.