ऐडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ चूकने के बाद उन्हें ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च 400 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने का एक और मौका मिलेगा.
शनिवार को वॉर्नर जब 335 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, तब कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित करने का फैसला किया. व्यावसायिक हितों के कारण उस समय ऐडिलेड में मौजूद लारा वॉर्नर के उनका रिकॉर्ड तोड़ने की स्थिति में उनसे मिलने और उन्हें बधाई देने की तैयारी तक कर रहे थे.
हालांकि वॉर्नर बाद में लारा से मिले और उन्होंने वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज के साथ बुधवार को तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की.
वॉर्नर ने पोस्ट में कहा,"महान खिलाड़ी से मिलना शानदार रहा. शायद एक दिन मुझे उनके 400 रन को पीछे छोड़ने का एक मौका और मिलेगा." इससे पहले लारा ने भी कहा था कि उन्हें लगता है कि वार्नर भविष्य में ये उपलब्धि हासिल करेंगे.