एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच जो एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है उसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक बनाया है. उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
वे एडिलेड ओवल मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने जैसे ही चौका मार कर अपने 300 रन पूरे किए तभी डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूट गया. डॉन ब्रैडमैन का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 299 रनों का रहा है.
इसी के साथ वे सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तिहरा शतक बनाया है. पाकिस्तान के तिहरा शतक बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी डेविड वॉर्नर बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- Happy B'Day : हमेशा NOT OUT रहेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
एडिलेड में पहली बार तिहार शतक बनाया गया है, जो डेविड वॉर्नर ने बनाया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया नें तिहरा शतक बनाने वाले वे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे दिन 589/3 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशाने ने भी बेहतरीन पारी खेल कर 162 रन बनाए थे.