सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी ईवी-मे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसा बनना चाहती हैं. वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉर्नर की बेटी इेवी ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि वो भी विराट कोहली है.
- View this post on Instagram
I’m not sure about this one 😂😂. Indi wants to be @virat.kohli Caption This?? 🤣🤣
">
यह भी पढ़ें- चीन ओपन: ओकुहारा को हराकर यू फेई बनीं की नई चैंपियन
ईवी ने वीडियो में कहा, "मैं विराट कोहली हूं." वॉर्नर की पत्नी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,"इस छोटी लड़की ने काफी समय भारत में गुजारा है और अब विराट कोहली बनना चाहती हैं."