नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हिंदू होने के कारण साथी खिलाड़ियों का बुरा बर्ताव झेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के इस बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा दिया है.
गंभीर ने कहा, "भारत में मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे कप्तान हुए हैं, जो लंबे समय तक कप्तान रहे. यह उस देश में हो रहा है, जिसके प्रधानमंत्री इमरान खान खुद क्रिकेटर रहे हैं."
उन्होंने कहा, 'कनेरिया ने अपने देश के लिए इतने टेस्ट खेले हैं. इसके बावजूद उन्हें यह सब झेलना पड़ा तो यह शर्मनाक है.'
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि उनके साथी खिलाड़ी कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पक्षपातपूर्ण बर्ताव किया और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू थे.
-
Thank you #ShoaibAkhtar for exposing the mindset of fellow cricketers of #Pakistan .Too much of hatred 4 #minorities is taking Pakistan to a direction from where it will not be able 2 come back properly. In #India, nobody dares to point his finger to Zahir Khan or Mohammed Shami pic.twitter.com/eWzJybTAW3
— Bhushan Lal Koul (@BhushanLalKoul2) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you #ShoaibAkhtar for exposing the mindset of fellow cricketers of #Pakistan .Too much of hatred 4 #minorities is taking Pakistan to a direction from where it will not be able 2 come back properly. In #India, nobody dares to point his finger to Zahir Khan or Mohammed Shami pic.twitter.com/eWzJybTAW3
— Bhushan Lal Koul (@BhushanLalKoul2) December 27, 2019Thank you #ShoaibAkhtar for exposing the mindset of fellow cricketers of #Pakistan .Too much of hatred 4 #minorities is taking Pakistan to a direction from where it will not be able 2 come back properly. In #India, nobody dares to point his finger to Zahir Khan or Mohammed Shami pic.twitter.com/eWzJybTAW3
— Bhushan Lal Koul (@BhushanLalKoul2) December 27, 2019
कनेरिया ने उनके दावे का समर्थन करते हुए कहा था, 'शोएब भाई महान खिलाड़ी हैं. वह गेंदबाजी की तरह बातें भी खरी-खरी करते हैं. जब मैं खेलता था तो इन मसलों पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद अब वह हिम्मत आ गई है'
उन्होंने कहा , इंजी भाई (इंजमाम उल हक), मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई ने भी हमेशा मेरा साथ दिया. पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मैं जल्दी ही उनके नामों का खुलासा करूंगा.'