कराची : जब पूरी दुनिया विराट कोहली और उनकी टीम की तारीफों के पुल बांध रही थी तब एक पाकिस्तान के क्रिकेटर ने भी भारत की जमकर तारीफ की. शनिवार को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे और आखिरी टेस्ट में पारी और 25 रनों से हराया था. दानिश कनेरिया ने समय समय पर भारतीय टीम की तारीफ की है. उन्होंने भारत को एशिया की बेस्ट टीम कहा है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया - सीरीज जीतने और डब्ल्यूटीसी के फाइनल मं प्रवेश करने के लिए बधाई हो टीम इंडिया. एशिया की बेस्ट टीम ने क्वॉलीफाई किया है, वेल डिजर्व्ड. ये टीम इंडिया के गोल्डन यंद जनरेशन का राइज है.
-
Congratulations team India for Wining the series and qualifying in WTC finals and Asia best team to Qualified well deserved.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) March 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Rise of Team India’s Golden Young Generation.
">Congratulations team India for Wining the series and qualifying in WTC finals and Asia best team to Qualified well deserved.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) March 6, 2021
The Rise of Team India’s Golden Young Generation.Congratulations team India for Wining the series and qualifying in WTC finals and Asia best team to Qualified well deserved.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) March 6, 2021
The Rise of Team India’s Golden Young Generation.
गौरतलब है कि भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली, जोकि घर में उसकी लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है.
यह भी पढ़ें- सीरीज खत्म होने के बाद वाइफ प्रीति ने अश्विन से की खास रिक्वेस्ट, Tweet हुआ वायरल
भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर घर में टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला शुरू किया था. इन आठ साल के दौरान भारत ने पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों को घर में हराया है. भारत ने 2013 के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को घर में दो-दो बार हराया है.