कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक पीओके में भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया जिसके बाद वे भारतीयों के निशाने पर आ गए थे. अब पाकिस्तान टीम में उनके साथी रह चुके दानिश कनेरिया ने भी उनके बयान की आलोचना की है. कनेरिया ने शाहिद अफरीदी की लताड़ा है.
कनेरिया ने कहा, “अफरीद का बयान गलत है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी को ये समझ नहीं आता कि वो क्या बोल रहे हैं. अगर उन्हें राजनीति में जाना है, तो उन्हें क्रिकेट से दूरी बना लेनी चाहिए. आप क्रिकेट से दूर होकर नेता की तरह आप बयान दें. ऐसे आपत्तिजनक बयान न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाएंगे, बल्कि भारत सहित पूरी में आलोचना होगी.”
गौरतलब है कि कनेरिया ने भी बीते कुछ समय से सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि हिंदू होने के कारण उन्हें पाकिस्तान टीम में भेदभाव का शिकार होना पड़ा था. खासकर अफरीदी उनसे नफरत करते थे.
इतना ही नहीं कनेरिया ने अफरीदी की हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ दोस्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा, “एक ओर अफदीरी युवराज सिंह और हरभजन सिंह की मदद भी लेते हैं और वहीं दूसरी तरफ उनके देश और उनके पीएम के खिलाफ भी जहर उगलते हैं. आखिर ये कैसी दोस्ती है.”