ETV Bharat / sports

CWI ने रीजनल सुपर 50 कप टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की - सीडब्ल्यूआई

सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में छह टीमें 19 मैच खेलेगी. पहले मैच में लेवर्ड आइसलैंडस हैरिकेंस विंडवार्ड का सामना आइलैंड्स वोल्कानोएस से होगा.

Super50 Cup
Super50 Cup
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 4:18 PM IST

सेंट जॉन (एंटिगा): क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने फरवरी में एंटिगा में खेले जाने वाले सुपर 50 कप टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की फिर घोषणा की है. सुपर 50 कप वेस्टइंडीज में छह क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों - बारबाडोस प्राइड, गुयाना जैगुआर, जमैका स्कॉर्पियन्स, लेवर्ड आइलैंड्स हरिकेन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो रेड फोर्स और विंडवर्ड आइलैंड्स हैरीकैंस टीमें भाग लेती है.

सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में छह टीमें 19 मैच खेलेगी. पहले मैच में लेवर्ड आइसलैंडस हैरिकेंस विंडवार्ड का सामना आइलैंड्स वोल्कानोएस से होगा.

2021 में ECB घरेलू जमीन पर इन टीमों की करेगा मेजबानी, भारतीय टीम भी है शामिल

प्रत्येक टीमें राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-दूसरे से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और उन्हें फाइनल में पहुंचने का अवसर होगा। सभी मैच एंटिगा के दो मैदानों पर खेले जाएंगे.

सेंट जॉन (एंटिगा): क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने फरवरी में एंटिगा में खेले जाने वाले सुपर 50 कप टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की फिर घोषणा की है. सुपर 50 कप वेस्टइंडीज में छह क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों - बारबाडोस प्राइड, गुयाना जैगुआर, जमैका स्कॉर्पियन्स, लेवर्ड आइलैंड्स हरिकेन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो रेड फोर्स और विंडवर्ड आइलैंड्स हैरीकैंस टीमें भाग लेती है.

सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में छह टीमें 19 मैच खेलेगी. पहले मैच में लेवर्ड आइसलैंडस हैरिकेंस विंडवार्ड का सामना आइलैंड्स वोल्कानोएस से होगा.

2021 में ECB घरेलू जमीन पर इन टीमों की करेगा मेजबानी, भारतीय टीम भी है शामिल

प्रत्येक टीमें राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-दूसरे से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और उन्हें फाइनल में पहुंचने का अवसर होगा। सभी मैच एंटिगा के दो मैदानों पर खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.