चेन्नई : IPL 2019 का पहला मुकाबला आइपीएल की तीन बार की विजेता टीम धोनी की सीएसके और कोहली की आरसीबी के बीच हो रहा है. चेन्नई के हरभजन सिंह ने शुरु में 3 विकेट लेकर RCB की कमर तोड़ दी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 17 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
विराट कोहली (6) रन, एबी डिविलियर्स और मोईन अली (9) रन बनाकर आउट हुए. वहीं शिमरोन हेटमेयर बिना खाता खोले रन आउट हुए. शिवन दुबे (2), कोलिन डि ग्रैंडहोम (4), नवदीप सैनी (2) रन बनाकर आउट हुए. बैंगलोर की ओर से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 29 रन बनाए
हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को 2 और ड्वेन ब्रावो को 1 विकेट मिला. चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 12 का पहला मैच जीतने के लिए 71 रन बनाने होंगे.