ETV Bharat / sports

CSK सीईओ ने बताया धोनी को 'THALA' कहने के पीछे का कारण - महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया, "महेंद्र सिंह धोनी टीम के हर सदस्य में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं इसलिए हम उन्हें थाला कहते हैं."

Mahendra Singh Dhoni
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:30 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि क्यों धोनी को चेन्नई में थाला के नाम से जाना जाता है.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में रही है. टीम ने तीन बार लीग का खिताब जीता है और हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.

सीएसके के साथ महेंद्र सिंह धोनी

काशी ने एक शो पर कहा, "मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि वह टीम में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं. वह टीम के हर सदस्य में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं इसलिए हम उन्हें थाला कहते हैं."

उन्होंने कहा, "अब से 10 साल बाद, मेरी अंतरआत्मा कहती है कि वह चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस की तरह स्थायी सदस्य होंगे."

धोनी मंगलवार को अपना 39वां जन्मदिन बना रहे हैं. पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाइयां दे रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी

इस मौके पर बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा है कि उन्हें हमेशा से विश्वास था कि महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा करेंगे और नाम कामाएंगे. मोरे की उम्मीदों पर धोनी पूरी तरह से खरे उतरे और न सिर्फ वह दुनिया के महान फिनिशर बने बल्कि भारत को दो विश्व कप दिला सफल कप्तानों में नाम लिखवाया.

मोरे ने धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा, "उनमें हमेशा से प्रतिभा थी. उनमें कुछ विशेष था. जब आप भारतीय टीम के लिए खेलते हो और अच्छा करते हो तो आप स्टार बन जाते हो. यही उन्होंने किया. उन्हें प्रदर्शन करने का मंच दिया गया और उन्होंने उसे दोनों हाथों से भुनाया."

महेंद्र सिंह धोनी

वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर भारत के युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को चैट शो के दौरान कहा कि वह सिर्फ फिनिशर नहीं है बल्कि विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक है. सभी इस बारे में बात करते हैं कि वह निचले क्रम में कैसे मैच को फिनिश करते हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए क्योंकि वह विध्वंसक बल्लेबाज है.

नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि क्यों धोनी को चेन्नई में थाला के नाम से जाना जाता है.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में रही है. टीम ने तीन बार लीग का खिताब जीता है और हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.

सीएसके के साथ महेंद्र सिंह धोनी

काशी ने एक शो पर कहा, "मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि वह टीम में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं. वह टीम के हर सदस्य में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं इसलिए हम उन्हें थाला कहते हैं."

उन्होंने कहा, "अब से 10 साल बाद, मेरी अंतरआत्मा कहती है कि वह चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस की तरह स्थायी सदस्य होंगे."

धोनी मंगलवार को अपना 39वां जन्मदिन बना रहे हैं. पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाइयां दे रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी

इस मौके पर बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा है कि उन्हें हमेशा से विश्वास था कि महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा करेंगे और नाम कामाएंगे. मोरे की उम्मीदों पर धोनी पूरी तरह से खरे उतरे और न सिर्फ वह दुनिया के महान फिनिशर बने बल्कि भारत को दो विश्व कप दिला सफल कप्तानों में नाम लिखवाया.

मोरे ने धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा, "उनमें हमेशा से प्रतिभा थी. उनमें कुछ विशेष था. जब आप भारतीय टीम के लिए खेलते हो और अच्छा करते हो तो आप स्टार बन जाते हो. यही उन्होंने किया. उन्हें प्रदर्शन करने का मंच दिया गया और उन्होंने उसे दोनों हाथों से भुनाया."

महेंद्र सिंह धोनी

वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर भारत के युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को चैट शो के दौरान कहा कि वह सिर्फ फिनिशर नहीं है बल्कि विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक है. सभी इस बारे में बात करते हैं कि वह निचले क्रम में कैसे मैच को फिनिश करते हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए क्योंकि वह विध्वंसक बल्लेबाज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.