जोहान्सबर्ग : कोरोना वायरस से प्रभावित क्रिकेट जगत पर फिलहाल पूरी तरह से ब्रेक लगा हुआ है. वहीं COVID-19 महामारी का मुकाबला करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपनी चार सूत्री योजना का खुलासा किया है.
मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉल ने पेश की योजना
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉल ने इस योजना को पेश किया. इस अवसर पर बोर्ड के अंतरिम निदेशक ग्रीम स्मिथ भी थे.
फॉल ने कहा, ''इस समय स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. इस संबंध में आप गरीब लोगों के बारे में सोचते हैं. हमारी दुनिया में खेल बेहद महत्वपूर्ण चीज है और इससे कई लोगों की आजीविका चलती है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो विश्व अभी इससे भी बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है..'
हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करना
सीईओ ने कहा कि बोर्ड से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति की भलाई के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है.
फॉल ने कहा, ''कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हमने चार सूत्री रणनीति बनाई है और इसमें पहली हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. दूसरा संदेश पहुंचाने के लिए अपने स्टार क्रिकेटरों का उपयोग करना. हमने अभी तक अपने अभियानों में ऐसा देखा भी है.''
वित्तीय स्थिति
सीईओ ने कहा, ''तीसरा अपने हितधारकों के संपर्क में रहना है ताकि हम यह पता कर सकें कि वे वर्तमान परिस्थिति से कैसे प्रभावित है और ये हमें कैसे प्रभावित कर सकता है. चौथे में हम यह पता करेंगे कि कोविड-19 कैसे हम पर प्रभाव डालता है ओर इससे हमारी वित्तीय स्थिति कैसे प्रभावित होती है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि भविष्य के वेतन के बारे में सोचना होगा.
हर सप्ताह स्थिति की समीक्षा करनी होगी
इससे पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि टीम को किसी भी दौरे पर जाने से पहले छह सप्ताह की तैयारी की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, ''हमें हर सप्ताह स्थिति की समीक्षा करनी होगी लेकिन लगता है कि किसी भी दौरे पर जाने से पहले छह सप्ताह का समय लगेगा.''