ETV Bharat / sports

कोरोना का पूरे विश्व में दिखा कहर, क्रिकेट सहित कई खेल प्रतियोगिताएं होंगी खाली स्टेडियम में

कोरोनावायरस के कारण अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग को तय कार्यक्रम के अनुसार करने के लिए इस टी20 लीग के मैचों को भी खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है.

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 6:03 PM IST

Crornavirus
Crornavirus

नई दिल्ली: कोरोनावायरस का कहर भारतीय खेलों पर साफ नजर आने लगा है और इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के बाद अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है.

देखिए वीडियो

क्रिकेट के मुकाबले होंगे खाली स्टेडियम में

इंडियन प्रीमियर लीग को तय कार्यक्रम के अनुसार करने के लिए इस टी20 लीग के मैचों को भी खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है. खेल मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, 'सुनिश्चित कीजिए कि किसी भी खेल प्रतियोगिता के दौरान लोग नहीं जुटें. अगर खेल प्रतियोगिता के आयोजन को टाला नहीं जा सकता तो दर्शकों सहित लोगों को एकत्रित किए बिना ऐसा किया जा सकता है.'

Crornavirus , IPL 2020
आईपीएल

इन दिशानिर्देशों के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले बाकी बचे दो वनडे, इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का गोवा में होने वाला फाइनल और राजकोट में रणजी ट्रॉफी फाइनल के अंतिम दिन का खेल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने चुप्पी साध रखी है लेकिन खेल मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इसका आयोजन भी खाली स्टेडियम में हो सकता है. आईपीएल 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी.

Crornavirus , BCCI
बीसीसीआई

विदेश मंत्रालय ने भी बीसीसीआई को इस बार इसका आयोजन नहीं करने की सलाह दी है लेकिन अगर आयोजक चाहते हैं कि टूर्नामेंट का आयोजन हो तो यह उनका फैसला है.

Crornavirus, IPL 2020, Cricket
आईपीएल

आईलीग भी हो सकता है बिना दर्शकों के

इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि चैंपियन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बहुप्रतीक्षित मैच सहित आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 28 मैच कोविड-19 महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं.

Crornavirus, Football, I League
आईलीग

इससे एक दिन पहले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों ने 24 मार्च से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था.

बैडमिंटन, ऐथलेटिक्स पर भी दिख रहा कोरोना का असर

इसके अलावा भारतीय परालंपिक समिति ने सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल तक अपनी सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला किया है.

Crornavirus
भारतीय परालंपिक समिति

इस बीच भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि वह 10 से 13 अप्रैल को पटियाला में फेडरेशन कप का आयोजन करेगा लेकिन उसने इसमें भाग लेने वाले विदेशी प्रतिभागियों को भेजे गए अपने निमंत्रण वापस ले लिए हैं.

Crornavirus
बिना फैंस के खेले जाने वाले मुकाबले

आईपीएल की संचालन परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक में इस लीग के भाग्य पर फैसला होगा और बीसीसीआई ने तब तक इंतजार करने की नीति अपनाने का फैसला किया है.

भारत में भी तेजी से फैल रहा वायरस

खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया ने भी कहा कि देश में खेल प्रतियोगिताएं जारी रह सकती हैं लेकिन इनका आयोजन दर्शकों के बिना करना होगा. जुलानिया ने कहा, 'हमने बीसीसीआई सहित सभी एनएसएफ से कहा है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम परामर्श का पालन करें, जिसमें कहा गया है कि खेल गतिविधियों सहित सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से बचा जाए.'

Crornavirus
भारत में तेजी से फैलता कोरोनावायरस

उन्होंने कहा, 'खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रह सकता है लेकिन परामर्श का पालन किए जाने की जरूरत है.' देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद के तहत सरकार ने बुधवार को सभी मौजूदा विदेशी वीजा निलंबित कर दिए.

राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है.

Crornavirus, WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को इसे महामारी घोषित कर दिया था. इसके कारण दुनियाभर में अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

कई मुकाबले हो चुके हैं स्थगित

भारत में कर्नाटक और दिल्ली में कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है. इन दोनों राज्यों में आईपीएल टीमों रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम) और दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान हैं. भारत में अब निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं.

Crornavirus , Badminton
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

इस बीच एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर में भाग लेकर जॉर्डन से लौट रही भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए घर पर ही अलग रहने को कहा जाएगा, हालांकि टीम के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी मंजूरी मिल गई है.

बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती ने कहा, 'उन्हें कुछ दिनों के लिए अपने घरों या होस्टल में अलग रहने को कहा जाएगा. हालांकि जोर्डन ओलंपिक संघ से उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधित मंजूरी मिल गई है.'

एनबीए, फुटबॉल पर भी दिख रहा कोरोना का असर

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर भी सवालिया निशान लग गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि ये खेल जुलाई-अगस्त में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.

Crornavirus, Tokyo Olympics 2020
टोक्यो ओलंपिक 2020

दुनिया में कई खेल प्रतियोगिताओं पर कोरोना का प्रभाव पड़ा है. एनबीए ने एक खिलाड़ी के संक्रमित पाए जाने के बाद सत्र के अपने बाकी सभी मैच रद्द कर दिए हैं.

स्पैनिश फुटबॉल लीग को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. रियाल मैड्रिड फुटबॉल टीम को अलग-थलग रखा गया है और पाकिस्तान में क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है.

नई दिल्ली: कोरोनावायरस का कहर भारतीय खेलों पर साफ नजर आने लगा है और इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के बाद अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है.

देखिए वीडियो

क्रिकेट के मुकाबले होंगे खाली स्टेडियम में

इंडियन प्रीमियर लीग को तय कार्यक्रम के अनुसार करने के लिए इस टी20 लीग के मैचों को भी खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है. खेल मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, 'सुनिश्चित कीजिए कि किसी भी खेल प्रतियोगिता के दौरान लोग नहीं जुटें. अगर खेल प्रतियोगिता के आयोजन को टाला नहीं जा सकता तो दर्शकों सहित लोगों को एकत्रित किए बिना ऐसा किया जा सकता है.'

Crornavirus , IPL 2020
आईपीएल

इन दिशानिर्देशों के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले बाकी बचे दो वनडे, इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का गोवा में होने वाला फाइनल और राजकोट में रणजी ट्रॉफी फाइनल के अंतिम दिन का खेल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने चुप्पी साध रखी है लेकिन खेल मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इसका आयोजन भी खाली स्टेडियम में हो सकता है. आईपीएल 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी.

Crornavirus , BCCI
बीसीसीआई

विदेश मंत्रालय ने भी बीसीसीआई को इस बार इसका आयोजन नहीं करने की सलाह दी है लेकिन अगर आयोजक चाहते हैं कि टूर्नामेंट का आयोजन हो तो यह उनका फैसला है.

Crornavirus, IPL 2020, Cricket
आईपीएल

आईलीग भी हो सकता है बिना दर्शकों के

इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि चैंपियन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बहुप्रतीक्षित मैच सहित आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 28 मैच कोविड-19 महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं.

Crornavirus, Football, I League
आईलीग

इससे एक दिन पहले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों ने 24 मार्च से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था.

बैडमिंटन, ऐथलेटिक्स पर भी दिख रहा कोरोना का असर

इसके अलावा भारतीय परालंपिक समिति ने सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल तक अपनी सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला किया है.

Crornavirus
भारतीय परालंपिक समिति

इस बीच भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि वह 10 से 13 अप्रैल को पटियाला में फेडरेशन कप का आयोजन करेगा लेकिन उसने इसमें भाग लेने वाले विदेशी प्रतिभागियों को भेजे गए अपने निमंत्रण वापस ले लिए हैं.

Crornavirus
बिना फैंस के खेले जाने वाले मुकाबले

आईपीएल की संचालन परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक में इस लीग के भाग्य पर फैसला होगा और बीसीसीआई ने तब तक इंतजार करने की नीति अपनाने का फैसला किया है.

भारत में भी तेजी से फैल रहा वायरस

खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया ने भी कहा कि देश में खेल प्रतियोगिताएं जारी रह सकती हैं लेकिन इनका आयोजन दर्शकों के बिना करना होगा. जुलानिया ने कहा, 'हमने बीसीसीआई सहित सभी एनएसएफ से कहा है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम परामर्श का पालन करें, जिसमें कहा गया है कि खेल गतिविधियों सहित सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से बचा जाए.'

Crornavirus
भारत में तेजी से फैलता कोरोनावायरस

उन्होंने कहा, 'खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रह सकता है लेकिन परामर्श का पालन किए जाने की जरूरत है.' देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद के तहत सरकार ने बुधवार को सभी मौजूदा विदेशी वीजा निलंबित कर दिए.

राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है.

Crornavirus, WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को इसे महामारी घोषित कर दिया था. इसके कारण दुनियाभर में अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

कई मुकाबले हो चुके हैं स्थगित

भारत में कर्नाटक और दिल्ली में कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है. इन दोनों राज्यों में आईपीएल टीमों रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम) और दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान हैं. भारत में अब निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं.

Crornavirus , Badminton
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

इस बीच एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर में भाग लेकर जॉर्डन से लौट रही भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए घर पर ही अलग रहने को कहा जाएगा, हालांकि टीम के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी मंजूरी मिल गई है.

बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती ने कहा, 'उन्हें कुछ दिनों के लिए अपने घरों या होस्टल में अलग रहने को कहा जाएगा. हालांकि जोर्डन ओलंपिक संघ से उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधित मंजूरी मिल गई है.'

एनबीए, फुटबॉल पर भी दिख रहा कोरोना का असर

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर भी सवालिया निशान लग गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि ये खेल जुलाई-अगस्त में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.

Crornavirus, Tokyo Olympics 2020
टोक्यो ओलंपिक 2020

दुनिया में कई खेल प्रतियोगिताओं पर कोरोना का प्रभाव पड़ा है. एनबीए ने एक खिलाड़ी के संक्रमित पाए जाने के बाद सत्र के अपने बाकी सभी मैच रद्द कर दिए हैं.

स्पैनिश फुटबॉल लीग को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. रियाल मैड्रिड फुटबॉल टीम को अलग-थलग रखा गया है और पाकिस्तान में क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 6:03 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.