ETV Bharat / sports

क्रिकेट वेस्टइंडीज की दो सदस्यीय टीम मुआयना करने ढाका पहुंची - Dhaka cricket stadium

CWI निदेशक डॉ अक्षय मानसिंह और बोर्ड के सुरक्षा मैनेजर पॉल स्लोवविल BCB के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की योजना और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का मुआयना करने पहुंचे जिनके चटगांव जाने की भी उम्मीद है. दोनों तीन दिसंबर तक यहां रहेंगे.

Cricket windies team reaches dhaka for inspection
Cricket windies team reaches dhaka for inspection
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:12 AM IST

ढाका: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की दो सदस्यीय टीम जनवरी में होने वाली श्रृंखला के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा किए गए कोविड-19 प्रबंधन इंतजामों का जायजा लेने शनिवार को यहां पहुंची.

Cricket windies team reaches dhaka for inspection
मैच के दौरान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाड़ी

CWI निदेशक डॉ अक्षय मानसिंह और बोर्ड के सुरक्षा मैनेजर पॉल स्लोवविल BCB के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की योजना और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का मुआयना करने पहुंचे जिनके चटगांव जाने की भी उम्मीद है. दोनों तीन दिसंबर तक यहां रहेंगे.

BCB के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन अकरम खान ने एक मीडिया हाउस से कहा, "वो जनवरी में होने वाले उनके निर्धारित दौरे से पहले हमारे कोविड-19 प्रबंधन योजना और सुरक्षा योजना को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं."

दोनों अधिकारियों का शनिवार को कोविड-19 परीक्षण कराने की संभावना है जिसके बाद वो मंजूरी मिलने के बाद मुआयना शुरू करेंगे.

ढाका: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की दो सदस्यीय टीम जनवरी में होने वाली श्रृंखला के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा किए गए कोविड-19 प्रबंधन इंतजामों का जायजा लेने शनिवार को यहां पहुंची.

Cricket windies team reaches dhaka for inspection
मैच के दौरान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाड़ी

CWI निदेशक डॉ अक्षय मानसिंह और बोर्ड के सुरक्षा मैनेजर पॉल स्लोवविल BCB के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की योजना और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का मुआयना करने पहुंचे जिनके चटगांव जाने की भी उम्मीद है. दोनों तीन दिसंबर तक यहां रहेंगे.

BCB के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन अकरम खान ने एक मीडिया हाउस से कहा, "वो जनवरी में होने वाले उनके निर्धारित दौरे से पहले हमारे कोविड-19 प्रबंधन योजना और सुरक्षा योजना को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं."

दोनों अधिकारियों का शनिवार को कोविड-19 परीक्षण कराने की संभावना है जिसके बाद वो मंजूरी मिलने के बाद मुआयना शुरू करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.