ETV Bharat / sports

क्रिकेट वेस्टइंडीज की दो सदस्यीय टीम मुआयना करने ढाका पहुंची

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:54 PM IST

सीडब्ल्यूआई निदेशक डॉ. अक्षय मानसिंह और बोर्ड के सुरक्षा मैनेजर पॉल स्लोवविल बीसीबी के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की योजना और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का मुआयना करने पहुंचे जिनके चटगांव जाने की भी उम्मीद है. दोनों तीन दिसंबर तक यहां रहेंगे.

cricket West Indies
cricket West Indies

ढाका : क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की दो सदस्यीय टीम जनवरी में होने वाली सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा किये गए कोविड-19 प्रबंधन इंतजामों का जायजा लेने शनिवार को यहां पहुंची.

यह भी पढ़ें- बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने अभ्यास शिविर के लिए मिली मंजूरी

सीडब्ल्यूआई निदेशक डॉ. अक्षय मानसिंह और बोर्ड के सुरक्षा मैनेजर पॉल स्लोवविल बीसीबी के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की योजना और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का मुआयना करने पहुंचे जिनके चटगांव जाने की भी उम्मीद है. दोनों तीन दिसंबर तक यहां रहेंगे.

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन अकरम खान ने कहा, "वे जनवरी में होने वाले उनके निर्धारित दौरे से पहले हमारे कोविड-19 प्रबंधन योजना और सुरक्षा योजना को देखने के लिये यहां पहुंचे हैं."

यह भी पढ़ें- AUS vs IND: मैच के दौरान वॉर्नर ने बांधे हार्दिक के जूते के फीते, शानदार Video हुआ वायरल

दोनों अधिकारियों का शनिवार को कोविड-19 परीक्षण कराने की संभावना है जिसके बाद वे मंजूरी मिलने के बाद मुआयना शुरू करेंगे.

ढाका : क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की दो सदस्यीय टीम जनवरी में होने वाली सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा किये गए कोविड-19 प्रबंधन इंतजामों का जायजा लेने शनिवार को यहां पहुंची.

यह भी पढ़ें- बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने अभ्यास शिविर के लिए मिली मंजूरी

सीडब्ल्यूआई निदेशक डॉ. अक्षय मानसिंह और बोर्ड के सुरक्षा मैनेजर पॉल स्लोवविल बीसीबी के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की योजना और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का मुआयना करने पहुंचे जिनके चटगांव जाने की भी उम्मीद है. दोनों तीन दिसंबर तक यहां रहेंगे.

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन अकरम खान ने कहा, "वे जनवरी में होने वाले उनके निर्धारित दौरे से पहले हमारे कोविड-19 प्रबंधन योजना और सुरक्षा योजना को देखने के लिये यहां पहुंचे हैं."

यह भी पढ़ें- AUS vs IND: मैच के दौरान वॉर्नर ने बांधे हार्दिक के जूते के फीते, शानदार Video हुआ वायरल

दोनों अधिकारियों का शनिवार को कोविड-19 परीक्षण कराने की संभावना है जिसके बाद वे मंजूरी मिलने के बाद मुआयना शुरू करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.