ETV Bharat / sports

सीडब्ल्यूआई ने शुरू की महिला टीम के लिए स्थायी कोच ढूंढ़ने की प्रकिया - विंडीज की महिला टीम

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपनी महिला टीम के लिए मुख्य कोच ढूंढ़ने की खोज शुरू कर दी है.

West Indies women's team
West Indies women's team
author img

By

Published : May 24, 2020, 9:42 AM IST

सेंट जोंस : इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप में विंडीज की महिला टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. टीम ने चार में से सिर्फ एक मैच ही जीता था. पिछले साल अक्टूबर से गस लॉगी महिला टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

gus logie
गस लॉगी

मुख्य कोच को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी

सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने शुक्रवार को कहा, "हाल ही में खत्म हुए महिला टी-20 विश्व कप के बाद अब हमने महिला टीम के मुख्य कोच को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है."

गस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच हैं

Cricket West Indies
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई)

उन्होंने कहा, "हम गस द्वारा किए गए प्रयासों के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने इस बदलाव के दौर में टीम का साथ दिया. प्रक्रिया पूरी हो जाने तक वह अपनी अंतरिम जिम्मेदारी निभाते रहेंगे." गस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच हैं. उन्हें अक्टूबर-2019 में अंतरिम कोच नियुक्त किया था.

सेंट जोंस : इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप में विंडीज की महिला टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. टीम ने चार में से सिर्फ एक मैच ही जीता था. पिछले साल अक्टूबर से गस लॉगी महिला टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

gus logie
गस लॉगी

मुख्य कोच को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी

सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने शुक्रवार को कहा, "हाल ही में खत्म हुए महिला टी-20 विश्व कप के बाद अब हमने महिला टीम के मुख्य कोच को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है."

गस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच हैं

Cricket West Indies
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई)

उन्होंने कहा, "हम गस द्वारा किए गए प्रयासों के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने इस बदलाव के दौर में टीम का साथ दिया. प्रक्रिया पूरी हो जाने तक वह अपनी अंतरिम जिम्मेदारी निभाते रहेंगे." गस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच हैं. उन्हें अक्टूबर-2019 में अंतरिम कोच नियुक्त किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.