एजबैस्टन : भारत और इंग्लैंड के बीच एजबैस्टन में खेले गए मैच के बाद धोनी फैंस के निशाने पर आ गए हैं. जिस तरीके से टीम इंडिया खेली उसके बाद इस तरह का बवाल मचना लाजमी था.
इससे पहले ये बातें भी हो रही थी कि भारत जानबूझकर ये मैच हार सकता है. मैच के बाद विराट कोहली से ये पूछा गया कि अंतिम ओवरों में आखिर टीम को हुआ क्या उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में धोनी से बात करेंगे. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली एक टीवी शो में ये कह चुके थे कि भारत इस मैच को जानबूझ कर हारेगा.
सोशल मीडिया पर इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं कि हार या जीत की बात नहीं है लेकिन टीम ने जिस तरह की अंतिम के ओवरों में अप्रोच दिखाई उस पर सवाल उठने चाहिए.
सवाल ये उठाए जा रहे हैं कि अंतिम आठ ओवरों में टीम इंडिया ने आक्रमक खेल क्यों नहीं दिखाया, जबकि भारत के पास विकेट मौजूद थीं. आखिरी के आठ ओवरों में भारतीय टीम ने 32 सिंगल, 4 बाउंड्री और केवल एक सिक्स लगाया जबकि क्रीज पर धोनी और हार्दिक पांड्या मौजूद थे.
आइए सिलसिलेवार तरीके से देखते हैं कि आखिरी के आठ ओवरों में टीम इंडिया ने किस तरह से बल्लेबाजी की है.
50वां ओवर, क्रिस वोक्स
6 0 1 4 0 1
धोनी ने लगाया छक्का. केदार जाधव ने लगाया चौका. भारत 50 ओवर में 306 रन ही बना पाया. 31 रन से हारी टीम इंडिया.
49वां ओवर, जोफ्रा आर्चर
0 4 1 1 1 0
दूसरी बॉल पर धोनी का चौका. मिसफील्ड हुई तो बाउंड्री के बाहर पहुंची बॉल.
48वां ओवर, मार्क वुड
1 1 1 1 Wd 0 1
जीत के लिए दो ओवर में 51 रनों की जरूरत. ओवर में कुल 6 रन.
47वां ओवर, जोफ्रा आर्चर
1 1 1 0 1 1
सिंगल के भरोसे ओवर में पांच रन. भारत को जीत के लिए 17 बॉल पर 56 रन की जरूरत है.
46वां ओवर, मार्क वुड
1 1 4 1 1 1 1
भारत को जीत के लिए 27 बॉल पर 65 रनों की जरूरत है. केदार जाधव ने एक रन लेकर स्ट्राइक धोनी को दी. ओवर में सात रन.
45वां ओवर, लियाम प्लंकेट
तीसरी बॉल पर धोनी ने लगाया चौका. 32 बॉल पर 71 रनों की जरूरत है. भारत को पांचवां झटका. हार्दिक पंड्या 45 रन बनाकर कैच आउट. जेम्स विंस ने लपका कैच.
44वां ओवर, जोफ्रा आर्चर
0 1 2 1 0 1
इस ओवर में पांच रन.
43वां ओवर, क्रिस वोक्स
1 4 0 1 1 0
महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया चौका. अब जीत के लिए 46 बॉल पर 85 रनों की जरूरत है. इस ओवर में कुल सात रन बने.
42वां ओवर, आदिल राशिद
1 0 1 1 1 1
सिंगल के भरोसे ओवर में पांच रन.