ETV Bharat / sports

मैक्सवेल और ख्वाजा इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम में - ग्लेन मैक्सवेल और उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के लिए गुरुवार को 26 सदस्यीय संभावित टीम का चयन किया जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ियों के अलावा टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं.

Cricket Australia
Cricket Australia
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 1:43 PM IST

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम की घोषणा करते हुए कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उसकी कवायदों के लिए इसे 'एक सकारात्मक कदम, हालांकि कोई निश्चित नहीं' करार दिया. इंग्लैंड अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हुई. सीए ने बयान में कहा, ''इस दौरे को लेकर अभी अंतिम फैसला किया जाना है तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और संबंधित सरकारी एजेंसियों के बीच बातचीत चल रही है.''

T20 world cup
टी20 विश्व कप

मानसिक स्वास्थ्य मसलों के कारण विश्राम लिया है

दौरे की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम टीम का चयन किया जाएगा. संभावित टीम में नियमित खिलाड़ियों के अलावा मैक्सवेल भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर से अपने देश की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य मसलों के कारण विश्राम लिया था. ख्वाजा भी पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों के पसंदीदा खिलाड़ी नहीं रहे. उन्हें इस साल अप्रैल में पिछले पांच वर्षों में पहली बार सीए के अनुबंधित खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली थी.

All-rounder Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि ये टीम केवल इंग्लैंड दौरे के लिए ही नहीं बल्कि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर भी चुनी गयी है. कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप का स्थगित होना तय माना जा रहा है.

बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया

उन्होंने कहा, ''ये संभावित टीम आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले आईसीसी विश्व कप को ध्यान में रखकर चुनी गयी है.'' टीम में डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप के रूप में नये चेहरे रखे गये हैं. इन तीनों ने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था.

संभावित टीम इस प्रकार है : सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसर, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स , डी आर्सी शॉर्ट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम की घोषणा करते हुए कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उसकी कवायदों के लिए इसे 'एक सकारात्मक कदम, हालांकि कोई निश्चित नहीं' करार दिया. इंग्लैंड अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हुई. सीए ने बयान में कहा, ''इस दौरे को लेकर अभी अंतिम फैसला किया जाना है तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और संबंधित सरकारी एजेंसियों के बीच बातचीत चल रही है.''

T20 world cup
टी20 विश्व कप

मानसिक स्वास्थ्य मसलों के कारण विश्राम लिया है

दौरे की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम टीम का चयन किया जाएगा. संभावित टीम में नियमित खिलाड़ियों के अलावा मैक्सवेल भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर से अपने देश की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य मसलों के कारण विश्राम लिया था. ख्वाजा भी पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों के पसंदीदा खिलाड़ी नहीं रहे. उन्हें इस साल अप्रैल में पिछले पांच वर्षों में पहली बार सीए के अनुबंधित खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली थी.

All-rounder Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि ये टीम केवल इंग्लैंड दौरे के लिए ही नहीं बल्कि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर भी चुनी गयी है. कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप का स्थगित होना तय माना जा रहा है.

बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया

उन्होंने कहा, ''ये संभावित टीम आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले आईसीसी विश्व कप को ध्यान में रखकर चुनी गयी है.'' टीम में डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप के रूप में नये चेहरे रखे गये हैं. इन तीनों ने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था.

संभावित टीम इस प्रकार है : सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसर, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स , डी आर्सी शॉर्ट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

Last Updated : Jul 16, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.