सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि आठ फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये मैच खेला जाएगा. ये मैच के चैरिटी के तौर पर खेला जाएगा ताकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग से प्रभावित लोगों की मदद हो सके.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोन्टिंग और शेन वॉर्न टीमों की कमान संभालेंगे. इस मैच हिस्सा पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह भी हैं. इतना ही नहीं आठ फरवरी बिग बैश लीग का फाइनल मैच भी खेला जाएगा. ये मैच बुशफायर क्रिकेट बैश के मैच खेला जाएगा.
शुक्रवार को विंडीज के लेजेंड्री क्रिकेटर ब्रायन लारा ने भी पुष्टी की थी कि वे इस मैच का हिस्सा बनेंगे. इनके अलावा महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क भी इसका हिस्सा हैं. पिछले महीने घोषणा हुई थी कि सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श को कोच बनाया था. कप्तान पोन्टिंग और वॉर्न मैच के दिन अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करेंगे.यह भी पढ़ें- पंत को मिला सहवाग का साथ, वीरू ने कहा- आपको लगता है ऋषभ मैच विनर है तो उसे खिलाते क्यों नहीं?
बुशफायर क्रिकेट बैश का स्क्वैड - शेन वॉर्न (कप्तान), रिकी पोन्टिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू सायमंड्स, ब्रैड फिटलर, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, डैन क्रिस्टियन, निक रीवोल्ड्ट, एलीस विलानी, ग्रेस हैरिस, हॉली फर्लिंग, जस्टिन लैंगर, ल्यूक होज, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, फोबे लिचफील्ड, शेन वॉटसन, युवराज सिंह.