मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अक्टूबर और नवंबर में होने वाली शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है, जिसमें साउथ ऑस्ट्रेलिया शुरुआती चार राउंड के मैचों की मेजबानी करेगा. राउंड एक के मैच 10 अक्टूबर से शुरू होंगे, जिसमें पहले मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से और क्वीसलैंड का सामना तस्मानिया से होगा.
साउथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर खिलाड़ियों को 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स ने 17 नवंबर को होने वाले राउंड वन के मैच को स्थगित करने पर सहमति जताई है.
बाकी के तीन राउंड के मैच अक्टूबर-नवंबर में खेले जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में बिग बैश लीग (BBL) का 10वां सीजन शुरू होगा.
CA ने एक बयान में कहा कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में मार्श शेफील्ड शील्ड के पहले चार राउंड के मैच खेलने का निर्णय, एक पूर्ण घरेलू कार्यक्रम खेलने के लिए सबसे अच्छा मौका है.