ETV Bharat / sports

CAB ने जताई अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की इच्छा - cab news

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा है कि हम बीसीसीआई से अनुरोध करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की योजना इस तरह से बनाए कि दो संघों को इन दो स्थगित मैचों की भरपायी के अंतर्गत मौका मिल जाए.

कैब
कैब
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 9:51 AM IST

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने रविवार को कहा कि कैब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखेगा कि दक्षिण अफ्रीका वनडे रद होने की भरपायी करते हुए उसे अगले साल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के दौरान एक मैच की मेजबानी सौंपी जाए. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ गई थी जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में 15 मार्च और कोलकाता में 18 मार्च का वनडे मैच रद करना पड़ा था.

विराट कोहली
विराट कोहली

अविषेक डालमिया ने कहा, ''हम बीसीसीआई से अनुरोध करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की योजना इस तरह से बनाए कि दो संघों को इन दो स्थगित मैचों की भरपायी के अंतर्गत मौका मिल जाए.''

उन्होंने कहा, ''हम चाहेंगे कि बीसीसीआई इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से चर्चा करे क्योंकि उनकी टीम 2021 के शुरू में भारत का दौरा करेगी, ये हमारी अगली घरेलू सीरीज होगी.'' अगली घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2021 तक है जब इंग्लैंड पूर्ण दौरे के लिए आएगा.

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड का तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों का सीमित ओवरों का दौरा इस साल सितंबर से अक्टूबर तक होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे रद कर दिया गया. अविषेक डालमिया ने आगे कहा कि कैब अलग से लिखेगा और दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के रद होने से हुए नुकसान की भरपायी का अनुरोध करेगा.

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस महामारी से उपजे हालात के कारण जरूरत पड़ने पर अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की मेजबानी की इच्छा जताई थी. भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंग्लैंड के अगले साल के पांच टेस्ट के दौरे पर संदेह के बादल मंडरा रहेहैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट इस सीरीज की मेजबानी का इच्छुक है.

रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीलंका में अगले साल जनवरी में दो टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ सीरीज केलिए वहीं रुक सकती है. इंग्लैंड को इस साल मार्च में स्थगित की गई सीरीज के लिए श्रीलंका फिर आना है. रिपोर्ट में कहा गया, ''इंग्लैंड दो टेस्ट के बाद रुककर भारत के खिलाफ सीरीज पूरी कर सकता है. श्रीलंका क्रिकेट ने इसका सुझाव दिया है.'' कोरोनामहामारी के कारण सितंबर में इंग्लैंड टीम का सीमित ओवरों का भारत दौरा भी स्थगित कर दिया गया, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है.

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने रविवार को कहा कि कैब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखेगा कि दक्षिण अफ्रीका वनडे रद होने की भरपायी करते हुए उसे अगले साल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के दौरान एक मैच की मेजबानी सौंपी जाए. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ गई थी जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में 15 मार्च और कोलकाता में 18 मार्च का वनडे मैच रद करना पड़ा था.

विराट कोहली
विराट कोहली

अविषेक डालमिया ने कहा, ''हम बीसीसीआई से अनुरोध करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की योजना इस तरह से बनाए कि दो संघों को इन दो स्थगित मैचों की भरपायी के अंतर्गत मौका मिल जाए.''

उन्होंने कहा, ''हम चाहेंगे कि बीसीसीआई इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से चर्चा करे क्योंकि उनकी टीम 2021 के शुरू में भारत का दौरा करेगी, ये हमारी अगली घरेलू सीरीज होगी.'' अगली घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2021 तक है जब इंग्लैंड पूर्ण दौरे के लिए आएगा.

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड का तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों का सीमित ओवरों का दौरा इस साल सितंबर से अक्टूबर तक होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे रद कर दिया गया. अविषेक डालमिया ने आगे कहा कि कैब अलग से लिखेगा और दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के रद होने से हुए नुकसान की भरपायी का अनुरोध करेगा.

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस महामारी से उपजे हालात के कारण जरूरत पड़ने पर अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की मेजबानी की इच्छा जताई थी. भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंग्लैंड के अगले साल के पांच टेस्ट के दौरे पर संदेह के बादल मंडरा रहेहैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट इस सीरीज की मेजबानी का इच्छुक है.

रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीलंका में अगले साल जनवरी में दो टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ सीरीज केलिए वहीं रुक सकती है. इंग्लैंड को इस साल मार्च में स्थगित की गई सीरीज के लिए श्रीलंका फिर आना है. रिपोर्ट में कहा गया, ''इंग्लैंड दो टेस्ट के बाद रुककर भारत के खिलाफ सीरीज पूरी कर सकता है. श्रीलंका क्रिकेट ने इसका सुझाव दिया है.'' कोरोनामहामारी के कारण सितंबर में इंग्लैंड टीम का सीमित ओवरों का भारत दौरा भी स्थगित कर दिया गया, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.