नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग से टी20 क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. स्टार खिलाड़ियों से सजी सीपीएल की शुरुआत 18 अगस्त से होगी है. कोरोना काल के दौरान ये ऐसे पहली लीग है जिसकी शुरुआत जैव सुरक्षा वाले माहौल में की जा रही है, इसी वजह से पूरी दुनिया की नजरें सीपीएल के नए सीजन पर बनी हुई हैं.
-
T20 cricket is back!!! What a double header we have for you today as Trinbago Knight Riders take on the Guyana Amazon Warriors, and then we have the Champions the Barbados Tridents taking on the St Kitts and Nevis Patriots! #CPL20 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/ZaE2sB2Uo8
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T20 cricket is back!!! What a double header we have for you today as Trinbago Knight Riders take on the Guyana Amazon Warriors, and then we have the Champions the Barbados Tridents taking on the St Kitts and Nevis Patriots! #CPL20 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/ZaE2sB2Uo8
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020T20 cricket is back!!! What a double header we have for you today as Trinbago Knight Riders take on the Guyana Amazon Warriors, and then we have the Champions the Barbados Tridents taking on the St Kitts and Nevis Patriots! #CPL20 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/ZaE2sB2Uo8
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020
टूर्नामेंट का आगाज सुनील नेरेन की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और इमरान ताहिर की टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टी20 लीग में भी तमाम बदलाव देखने को मिलेंगे. इस सीजन के सभी मैच त्रिनिदाद में ही खेले जाएंगे.
त्रिनिदाद के सिर्फ पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम और तारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम को सीपीएल के इस सीजन के सभी मुकाबले के लिए चुना गया है. लीग का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इसी दिन टूर्नामेंट का दूसरा मैच राशिद खान की बारबाडोस ट्रांईडेंट और सेंट किट्स एंड नेविस पैटरियट्स के बीच खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में इस बार कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जिसमें कुछ डबल हैडर (एक दिन में दो मैच) मैच भी होंगे. वहीं, सीपीएल फाइनल के ठीक 8 दिन बाद 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. आईपीएल के सभी मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.