मेलबर्न : कोरोनावायरस के कारण बने हालात में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों को सरकार की मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने बुधवार को पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की मदद के लिए अपने फंड से 250,000 डॉलर देने का फैसला किया है.
बाहरी आय पर निर्भर खिलाड़ियों को आ रही दिक्कत
एसीए ने कहा, "कोरोनावायरस का प्रभाव हमारे कई उन पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा है जो बाहरी आय पर निर्भर हैं."
उन्होंने कहा, "हमारे जो सदस्य सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हम एसीए के इमरजेंसी फंड से मदद मुहैया करा रहे हैं."
अपने फंड से 250,000 डॉलर दे रहे हैं
एसीए के महाप्रबंधक कैली एप्पलेबी ने कहा कि वो अपने फंड से 250,000 डॉलर दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "बीते कुछ दिनों से हम अपने उन सदस्यों से बात कर रहे हैं जो मुश्किल हालात में हैं. हम जितनी मदद कर सकते हैं करेंगे."
ऑस्ट्रेलिया में 50 लोगों की हुई मौत
हम उन सदस्यों को प्रोत्साहित करते हैं जिन्होंने कोरोनोवायरस के प्रभाव को महसूस किया है और जो अभी भी सरकारी समर्थन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हमारे साथ संपर्क में रहने से हम उनकी मदद करने में सक्षम हो सकते हैं.''
ऑस्ट्रेलिया में, COVID-19 के कारण 50 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और दुनिया भर में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. .