लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. अब वह इन लोगों की मदद के लिए अपनी शर्ट, बल्ला और स्टम्प नीलाम कर फंड जुटाएंगे.
यह तीनों चीजें केपटाउन में खेले गए उनके अंतिम टेस्ट की होंगी. इन सभी सामान पर गेंदबाज के ऑटोग्राफ होंगे. एंडरस ने ट्विटर के माध्यम से बताया, "हम इन सभी सामान को ईबे पर नीलाम कर रहे हैं. मैंने केपटाउन में जो आखिरी टेस्ट खेला था उसका बल्ला, टी-शर्ट और स्टम्प."
-
We’re auctioning this lot off on eBay for @gowellfund. My shirt and stump from the last test I played in Cape Town and my Tailender bat 👍👇https://t.co/DcAdsYcQmJ pic.twitter.com/U5gfHTeIjE
— James Anderson (@jimmy9) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We’re auctioning this lot off on eBay for @gowellfund. My shirt and stump from the last test I played in Cape Town and my Tailender bat 👍👇https://t.co/DcAdsYcQmJ pic.twitter.com/U5gfHTeIjE
— James Anderson (@jimmy9) April 25, 2020We’re auctioning this lot off on eBay for @gowellfund. My shirt and stump from the last test I played in Cape Town and my Tailender bat 👍👇https://t.co/DcAdsYcQmJ pic.twitter.com/U5gfHTeIjE
— James Anderson (@jimmy9) April 25, 2020
वही, कोरोनावायरस के मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने वो बल्ला नीलाम कर दिया है जिससे वो 2019 विश्व कप में खेले थे. इस बल्ले को 2,64,228 रुपये में नीलाम किया गया है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेलने की बात पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी : बीसीसीआई अधिकारी
राहुल ने अपने बल्ले के अलावा अन्य सामान को भी अपने ब्रांड के साथ नीलाम किया. इस नीलामी का पैसा अवेयर फाउंडेशन को जाएगा जो कोरोनावायरस के दौरान मुश्किलात से जूझ रहे लोगों की मदद करेगी.
राहुल का हेलमेट 1,22,677 रुपये, उनके पैड 33,028 रुपये. उनकी वनडे जर्सी 1,13,240 रुपये, टी-20 जर्सी 1,04,824 रुपये, उनकी टेस्ट जर्सी 1,32,774 रुपये और उनके ग्लव्ज 28,782 रुपये में नीलाम हुए.
यह नीलामी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन क्लब भारत आर्मी के साथ साझेदारी के तहत कई गई.