ETV Bharat / sports

COVID-19 : शर्ट, बल्ला, विकेट की नीलामी कर फंड जुटाएंगे जेम्स एंडरसन -  जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड जुटाने के लिए अपनी शर्ट, बल्ला और स्टम्प नीलाम करने का फैसला लिया है.

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:46 PM IST

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. अब वह इन लोगों की मदद के लिए अपनी शर्ट, बल्ला और स्टम्प नीलाम कर फंड जुटाएंगे.

यह तीनों चीजें केपटाउन में खेले गए उनके अंतिम टेस्ट की होंगी. इन सभी सामान पर गेंदबाज के ऑटोग्राफ होंगे. एंडरस ने ट्विटर के माध्यम से बताया, "हम इन सभी सामान को ईबे पर नीलाम कर रहे हैं. मैंने केपटाउन में जो आखिरी टेस्ट खेला था उसका बल्ला, टी-शर्ट और स्टम्प."

एंडरसन से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने शुक्रवार को आईपीएल-2016 के अपने बल्ले, शर्ट और ग्ल्व्ज ऑनलाइन नीलाम करने का फैसला किया था. इस नीलामी से जो फंड आएगा वो कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों की मदद करने वाली संस्था के पास जाएगा.

वही, कोरोनावायरस के मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने वो बल्ला नीलाम कर दिया है जिससे वो 2019 विश्व कप में खेले थे. इस बल्ले को 2,64,228 रुपये में नीलाम किया गया है.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेलने की बात पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी : बीसीसीआई अधिकारी

राहुल ने अपने बल्ले के अलावा अन्य सामान को भी अपने ब्रांड के साथ नीलाम किया. इस नीलामी का पैसा अवेयर फाउंडेशन को जाएगा जो कोरोनावायरस के दौरान मुश्किलात से जूझ रहे लोगों की मदद करेगी.

राहुल का हेलमेट 1,22,677 रुपये, उनके पैड 33,028 रुपये. उनकी वनडे जर्सी 1,13,240 रुपये, टी-20 जर्सी 1,04,824 रुपये, उनकी टेस्ट जर्सी 1,32,774 रुपये और उनके ग्लव्ज 28,782 रुपये में नीलाम हुए.

यह नीलामी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन क्लब भारत आर्मी के साथ साझेदारी के तहत कई गई.

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. अब वह इन लोगों की मदद के लिए अपनी शर्ट, बल्ला और स्टम्प नीलाम कर फंड जुटाएंगे.

यह तीनों चीजें केपटाउन में खेले गए उनके अंतिम टेस्ट की होंगी. इन सभी सामान पर गेंदबाज के ऑटोग्राफ होंगे. एंडरस ने ट्विटर के माध्यम से बताया, "हम इन सभी सामान को ईबे पर नीलाम कर रहे हैं. मैंने केपटाउन में जो आखिरी टेस्ट खेला था उसका बल्ला, टी-शर्ट और स्टम्प."

एंडरसन से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने शुक्रवार को आईपीएल-2016 के अपने बल्ले, शर्ट और ग्ल्व्ज ऑनलाइन नीलाम करने का फैसला किया था. इस नीलामी से जो फंड आएगा वो कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों की मदद करने वाली संस्था के पास जाएगा.

वही, कोरोनावायरस के मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने वो बल्ला नीलाम कर दिया है जिससे वो 2019 विश्व कप में खेले थे. इस बल्ले को 2,64,228 रुपये में नीलाम किया गया है.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेलने की बात पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी : बीसीसीआई अधिकारी

राहुल ने अपने बल्ले के अलावा अन्य सामान को भी अपने ब्रांड के साथ नीलाम किया. इस नीलामी का पैसा अवेयर फाउंडेशन को जाएगा जो कोरोनावायरस के दौरान मुश्किलात से जूझ रहे लोगों की मदद करेगी.

राहुल का हेलमेट 1,22,677 रुपये, उनके पैड 33,028 रुपये. उनकी वनडे जर्सी 1,13,240 रुपये, टी-20 जर्सी 1,04,824 रुपये, उनकी टेस्ट जर्सी 1,32,774 रुपये और उनके ग्लव्ज 28,782 रुपये में नीलाम हुए.

यह नीलामी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन क्लब भारत आर्मी के साथ साझेदारी के तहत कई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.