ETV Bharat / sports

COVID-19: इरफान पठान ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की - इरफान पठान

इरफान पठान ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की और इसके लिए क्रिकेट की भाषा का सहारा लिया.

irfan pathan
irfan pathan
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कोरोनावायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों से घरों में ही रहने की अपील की और इसके लिए क्रिकेट की भाषा का सहारा लिया.

पठान ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोनावायरस एक तरह से बॉलिंग मशीन है और गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर लगातार फेंका जा रहा है. जबतक हम बाहर जाती हुई गेंद को नहीं छेड़ेंगे तब तक हम लोग बचे रहेंगे और अपना विकेट बचाने में कामयाब रहेंगे. साथ ही अपने देश के लिए इस टेस्ट मैच को बचा लेंगे. घरों में ही रहिए. लॉकडाउन."

  • The #coronavirus is like a bowling https://t.co/vaSVnlHTq1 is controlled and bowling outside the off stump. As long as we aren’t touching the away going deliveries we will be fine n eventually we will save our wicket and save the test match for our country... #stayhome #lockdown

    — Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. उन्होंने एलान किया कि देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, अगर इन क्षेत्रों की हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी तो वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.

irfan pathan, Narendra Modi, coronavirus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू था लेकिन देश में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है.

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,189 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,272 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कोरोनावायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों से घरों में ही रहने की अपील की और इसके लिए क्रिकेट की भाषा का सहारा लिया.

पठान ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोनावायरस एक तरह से बॉलिंग मशीन है और गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर लगातार फेंका जा रहा है. जबतक हम बाहर जाती हुई गेंद को नहीं छेड़ेंगे तब तक हम लोग बचे रहेंगे और अपना विकेट बचाने में कामयाब रहेंगे. साथ ही अपने देश के लिए इस टेस्ट मैच को बचा लेंगे. घरों में ही रहिए. लॉकडाउन."

  • The #coronavirus is like a bowling https://t.co/vaSVnlHTq1 is controlled and bowling outside the off stump. As long as we aren’t touching the away going deliveries we will be fine n eventually we will save our wicket and save the test match for our country... #stayhome #lockdown

    — Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. उन्होंने एलान किया कि देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, अगर इन क्षेत्रों की हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी तो वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.

irfan pathan, Narendra Modi, coronavirus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू था लेकिन देश में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है.

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,189 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,272 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.