दुबई : न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 को कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है, साथ ही पुरुष टी 20 विश्व कप को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है. 2021 में होने वाले टी 20 विश्व कप अब भारत में होगा जबकि 2022 के टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी.
-
The Women's @cricketworldcup has been delayed to allow teams sufficient time to prepare for the tournament, while next year's Men's @T20WorldCup will go ahead as planned later in the year🏆
— ICC (@ICC) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
DETAILS ▶️ https://t.co/udItIzp2Rr pic.twitter.com/1U5EPTuNUy
">The Women's @cricketworldcup has been delayed to allow teams sufficient time to prepare for the tournament, while next year's Men's @T20WorldCup will go ahead as planned later in the year🏆
— ICC (@ICC) August 7, 2020
DETAILS ▶️ https://t.co/udItIzp2Rr pic.twitter.com/1U5EPTuNUyThe Women's @cricketworldcup has been delayed to allow teams sufficient time to prepare for the tournament, while next year's Men's @T20WorldCup will go ahead as planned later in the year🏆
— ICC (@ICC) August 7, 2020
DETAILS ▶️ https://t.co/udItIzp2Rr pic.twitter.com/1U5EPTuNUy
आईसीसी ने ये भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ''अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गई है जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 में टूर्नामेंट होगा.''
टी20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 की तरह होगा और जिन टीमों ने क्वालीफाई किया था, वे भारत में 2021 में खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए नए सिरे से क्वालीफिकेशन होगा.
महिला क्रिकेट को हालांकि बड़ा झटका लगा हैक्योंकि विश्व कप एक साल के लिए टल गया. साहनी ने कहा कि इस फैसले से सभी देशों को सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बेहतर अवसर मिलेगा. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि जब दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो क्वालीफायर समय पर कराना संभव नहीं था.
महिला विश्व कप स्थगित होने से मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी भारतीय दिग्गजों के भविष्य को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है जो 2021 में अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेलतीं. स्थगित विश्व कप का प्रारूप 2021 की तरह ही होगा. पांच टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं जो 2022 में खेलेंगी. इसके अलावा तीन टीमें क्वालीफिकेशन प्रक्रिया से आएंगी जो अब 2021 में होगा.