कोलकाता : तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 20-20 हजार रुपये के अलावा स्थानीय अस्पताल में 10,000 रुपये देने की घोषणा की है.
इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ना चाहिए
![COVID-19, Bengal pacer Ishan Porel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/iashan1585794363148-94_0204email_1585794374_133.jpg)
ईशान ने कहा, "हम जिस तरह से लड़ सकते हैं उस तरह से हमें इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ना चाहिए. मैं अपना योगदान दे रहा हूं. मैं अपने पास की बस्ती में 100 लोगों को चावल, दाल मुहैया करा रहा हूं जो इस समय खाना नहीं खा पा रहे हैं. मैं और मेरे माता-पिता ने इन लोगों को पहचाना और पिछले दो दिन से इन लोगों की मदद कर रहे हैं."
ईशान ने साथ ही लोगों से बाहर न निकलने की अपील की.
उन्होंने कहा, "मैं टीवी पर देख रहा हूं कि लोगबाग भीड़ में बाहर निकल रहे हैं. उन्हें इस बात का अंदाजा होना चाहिए कि वो हर किसी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. मैं सभी से घर में रहने और सरकार का साथ देने की अपील करता हूं."
महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता की
![COVID-19, Bengal pacer Ishan Porel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sachimnn1585794363148-65_0204email_1585794374_1059.jpg)
इससे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये का दान दिया था, जबकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान दिया था. महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शटलर पी वी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, स्प्रिंटर हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी आगे आए हैं. बीसीसीआई ने पीएम राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. रोहित शर्मा ने इस महामारी के खिलाफ जंग में 80 लाख रुपये दान किए थे. रोहित ने 45 लाख पीएम केयर्स फंड और 25 लाख सीएम रिलीफ फंड (महाराष्ट्र), पांच लाख फीडिंग इंडिया और पांच लाख डॉग्स की मदद के लिए दान दिए.
कोरोनावायरस से हुई 45 हजार से ज्यादा मौतें
![COVID-19, Bengal pacer Ishan Porel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/coro1585794363147-61_0204email_1585794374_522.jpg)
कोरोनावारस के कारण दुनियाभर में 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस जानलेवा वायरस के फैलने के कारण सरकार ने बड़ा कदम उठाया और देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. भारत में भी 2000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 41 लोग अपने जान गंवा चुके हैं.