सिडनी : एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से विल पुकोव्स्की बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है. पुकोव्स्की का टेस्ट डेब्यू कन्कशन के कारण देर हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए उनके हेलमेट पर गेंद लग गई थी.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : गोवा को हराकर सीजन की पहली जीत चाहेगा ओडिशा
-
JUST IN: Big selection news out of the Aussie camp ahead of the first #AUSvIND Test. The latest via @samuelfez. https://t.co/21w6zaXdaH
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JUST IN: Big selection news out of the Aussie camp ahead of the first #AUSvIND Test. The latest via @samuelfez. https://t.co/21w6zaXdaH
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 12, 2020JUST IN: Big selection news out of the Aussie camp ahead of the first #AUSvIND Test. The latest via @samuelfez. https://t.co/21w6zaXdaH
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 12, 2020
वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी पहले टेस्ट से बाहर हैं. उनको दूसरे वनडे में ही ग्रोइन स्ट्रेन हो गया था जिसके बाद वे टी-20 सीरीज भी नहीं खेले. वे पहला टेस्ट भी नहीं खेलेंगे साथ ही मेलबर्न में होने वाला दूसरा टेस्ट भी वे खेलेंगे या नहीं इस पर तस्वीर साफ नहीं है.
आपको बता दें कि विल की जगह पर आने वाले हैरिस ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में एशेज के दौरान खेला था. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 9 टेस्ट खेल चुके हैं. वे इंग्लैंड के पेस अटैक के सामने संघर्ष करते दिख रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में अपने कोच क्रिस रोजर्स के साथ मिल कर काफी सुधार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- सिराज की खेल भावना ने जीते फैंस के दिल, वायरल हुआ ये Video
उन्होंने अपने शेफील्ड शील्ड सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी. उन्होंने पहले मैच में 239 रन बनाए और तीन पारियों में 355 रन बनाए. वे इंडिया ए के खिलाफ दोनों अभ्यास मैचों का हिस्सा थे.