मुंबई : पाकिस्तान को इस हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. श्रीलंका क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों ने सुरक्षा के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. क्या अन्य टीम पाकिस्तान का दौरा करेंगी, क्या भारत भविष्य में पाकिस्तान दौरे पर जा सकता है?
इस सवाल के जवाब में कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) विनोद राय ने कहा है कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वेन्यू न्यूट्रल होना चाहिए. बीसीसीआई ने कहा है कि भारतीय सरकार के आदेश के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के मना किया जाता है.
भारत ने 15 सालों के बाद साल 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था. उस वक्त टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथ में थी. उसके बाद 2005-06 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में पाकिस्तान गए थे. वहीं, पाकिस्तान साल 1999 में भारत आया था. उसके बाद 2004-05 और फिर 2007-08 में आया. फिर आखिरी बार वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 2012-13 में भारत का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें- 'जोफ्रा आर्चर का बेस्ट अभी भी आना बाकी है'
फरवारी मे हुए पुलवामा हमलों के बाद भारत के कई दिग्गजों ने कहा था कि विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. हालांकि दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था और पाकिस्तान को भारत ने बुरी तरह हराया था.