क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक 46 रन बना लिए है. न्यूजीलैंड को अभी भी जीत के लिए 86 रनों की दरकार है.
इससे पहले आज सुबह भारतीय टीम 124 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड को इस मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों की जरूरत है. भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था.
-
New Zealand make it to lunch without loss 👏
— ICC (@ICC) March 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India will be desperate to strike quickly after the break.#NZvIND pic.twitter.com/5gyA8I8MgM
">New Zealand make it to lunch without loss 👏
— ICC (@ICC) March 2, 2020
India will be desperate to strike quickly after the break.#NZvIND pic.twitter.com/5gyA8I8MgMNew Zealand make it to lunch without loss 👏
— ICC (@ICC) March 2, 2020
India will be desperate to strike quickly after the break.#NZvIND pic.twitter.com/5gyA8I8MgM
भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर पूरी टीम पवेलियन लौट गई .
97 के कुल स्कोर पर हनुमा विहारी (9) को टिम साउदी ने अपना शिकारा बनाया तो वहीं इसी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेज दिया. पंत ने चार रन बनाए. साउदी ने फिर मोहम्मद शमी को 109 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत का नौवां विकेट चटका दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने जसप्रीत बुमराह को रन आउट कर मेहमान टीम की पारी समेट दी.
रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे, उनसे ज्यादा रन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. दूसरे दिन आउट होने वाले पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया.