अबुधाबी : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में ये घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पांड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया. मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया. मुंबई ने वो मैच पांच विकेट से जीता.
आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की. विज्ञप्ति में कहा गया, ''आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है.''
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद मौजूदा विजेता मुंबई के 16 अंक हो गए हैं और वो प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी है. हालांकि बाकी कुछ टीमें भी 16 अंकों तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में रन रेट काफी मायने रखेगी. इसी कारण अब प्लेऑफ की जंग रोचक हो गई है.
-
🔥 SKY is the limit 🔥#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB @surya_14kumar @hardikpandya7 pic.twitter.com/UIaDrd9xMd
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔥 SKY is the limit 🔥#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB @surya_14kumar @hardikpandya7 pic.twitter.com/UIaDrd9xMd
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020🔥 SKY is the limit 🔥#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB @surya_14kumar @hardikpandya7 pic.twitter.com/UIaDrd9xMd
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिकल (74 रन, 45 गेंदें, 12 चौके, 1 छक्का) की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए. मुंबई सूर्यकुमार यादव (नाबाद 79, 43 गेंद, 10 चौके 3 छक्के) की आक्रामक पारी के दम पर 19.1 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम करने में सफल रही.