ETV Bharat / sports

मॉरिस, पांड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिए लगाई गई फटकार, जानिए क्या था मामला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला क्रिस मॉरिस और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिए फटकार लगाई गई है.

Chris Morris, Hardik Pandya
Chris Morris, Hardik Pandya
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:06 PM IST

अबुधाबी : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में ये घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पांड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया. मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया. मुंबई ने वो मैच पांच विकेट से जीता.

Chris Morris, Hardik Pandya
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की. विज्ञप्ति में कहा गया, ''आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है.''

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद मौजूदा विजेता मुंबई के 16 अंक हो गए हैं और वो प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी है. हालांकि बाकी कुछ टीमें भी 16 अंकों तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में रन रेट काफी मायने रखेगी. इसी कारण अब प्लेऑफ की जंग रोचक हो गई है.

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिकल (74 रन, 45 गेंदें, 12 चौके, 1 छक्का) की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए. मुंबई सूर्यकुमार यादव (नाबाद 79, 43 गेंद, 10 चौके 3 छक्के) की आक्रामक पारी के दम पर 19.1 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम करने में सफल रही.

अबुधाबी : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में ये घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पांड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया. मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया. मुंबई ने वो मैच पांच विकेट से जीता.

Chris Morris, Hardik Pandya
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की. विज्ञप्ति में कहा गया, ''आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है.''

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद मौजूदा विजेता मुंबई के 16 अंक हो गए हैं और वो प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी है. हालांकि बाकी कुछ टीमें भी 16 अंकों तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में रन रेट काफी मायने रखेगी. इसी कारण अब प्लेऑफ की जंग रोचक हो गई है.

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिकल (74 रन, 45 गेंदें, 12 चौके, 1 छक्का) की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए. मुंबई सूर्यकुमार यादव (नाबाद 79, 43 गेंद, 10 चौके 3 छक्के) की आक्रामक पारी के दम पर 19.1 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम करने में सफल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.