ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन हीट के अगले 6 मैच नहीं खेलेंगे लिन - Chris Lynn with hamstring strain

दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस लिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) की अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट के अगले छह मैच नहीं खेल पाएंगे.

Chris Lynn
Chris Lynn
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:10 PM IST

ब्रिस्बेन : ब्रिस्बेन हीट टीम के कप्तान लिन को ये चोट 23 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच के दौरान कैच लेते हुए लगी.

  • The winless Brisbane Heat have been dealt another significant blow with captain Chris Lynn set to be sidelined for the next six matches with a hamstring injury #BBL10 https://t.co/Ev4R5guU0Z

    — cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिन का स्कैन कराया गया, जिसमें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या बताई गई है. उनके 14 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होने वाले मैच में लौटने की उम्मीद है.

वहीं लुइस ग्रेगोरी ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है और वो हीट के अगले मैच में खेल सकते हैं. हीट को 27 दिसंबर को होबार्ट हरीकैंस के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कोहली ने बढ़ाया टीम का मनोबल, किया ऐसा Tweet

लुइस दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. ग्रेगरी, जो दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड के सीमित ओवरों के दौरे का हिस्सा थे, ने आखिरी बार टी 20 ब्लास्ट प्रतियोगिता में समरसेट के लिए टी 20 क्रिकेट खेला था.

ब्रिस्बेन : ब्रिस्बेन हीट टीम के कप्तान लिन को ये चोट 23 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच के दौरान कैच लेते हुए लगी.

  • The winless Brisbane Heat have been dealt another significant blow with captain Chris Lynn set to be sidelined for the next six matches with a hamstring injury #BBL10 https://t.co/Ev4R5guU0Z

    — cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिन का स्कैन कराया गया, जिसमें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या बताई गई है. उनके 14 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होने वाले मैच में लौटने की उम्मीद है.

वहीं लुइस ग्रेगोरी ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है और वो हीट के अगले मैच में खेल सकते हैं. हीट को 27 दिसंबर को होबार्ट हरीकैंस के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कोहली ने बढ़ाया टीम का मनोबल, किया ऐसा Tweet

लुइस दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. ग्रेगरी, जो दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड के सीमित ओवरों के दौरे का हिस्सा थे, ने आखिरी बार टी 20 ब्लास्ट प्रतियोगिता में समरसेट के लिए टी 20 क्रिकेट खेला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.