ETV Bharat / sports

नेपाल में चौके-छक्के बरसाएंगे 'यूनिवर्स बॉस', अब इस टी-20 लीग के लिए खेलेंगे - क्रिस गेल

क्रिस गेल अब नेपाल की टी20 लीग एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) में पोखरा राइनोज की ओर से खेलेंगे. इस लीग का आगाज 29 फरवरी से होगा.

Chris Gayle
Chris Gayle
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:34 PM IST

काठमांडू : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के लिए खासतौर से जाने जाते हैं. गेल के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. फैंस अब एक और लीग में उनके चौके-छक्के देख सकते हैं. आपको बता दें कि नेपाल की टी-20 लीग, एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) में वे पोखरा राइनोज की ओर से खेलेंगे. ये लीग 29 फरवरी से काठमांडू में शुरू होगी.

40 वर्षीय गेल, जो यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर हैं, वे दुनियाभर की टी-20 लीग खेलते हैं. एवरेस्ट प्रीमियर लीग खेलने की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है.

  • Absolutely fantastic news and what a coup for @EPLT20Official to have the Gayle Storm @HenryGayle hit the Everest Premier League 2020!!

    Safe to say this will be the year that Nepal cricket is catapulted onto the global stage!🇳🇵🇳🇵🇳🇵 pic.twitter.com/cLsubfeaF6

    — Andrew Leonard (@CricketBadge) January 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लीग ऑर्गनाइजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गेल कह रहे हैं,"मैं सबसे बड़े खेल के ईवेंट के लिए नेपाल जाऊंगा, एवरेस्ट प्रीमियर लीग. आइए और मेरी टीम पोखारा राइनोज का समर्थन कीजिए और इस लीग का हिस्सा बनिए. गेल स्टॉर्म के लिए तैयार हो जाइए."
इतना ही नहीं, ईपीएल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- नेपाल, मार्च के लिए अनुमान लगाएं तो काफी स्टॉर्मी है. क्रिस गेल ने ईपीएल में खेलने की पुष्टी कर दी है. क्या आप गेल स्टॉर्म के लिए तैयार हैं?
आपको बता दें कि गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की बात हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने आखिरी बात 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में उन्होंने वनडे मैच खेला था जिसे उनका फेयरवेल मैच माना गया था.

यह भी पढ़ें- NZ VS IND : आज वेस्टपैक स्टेडियम में होगा सीरीज का चौथा मैच, जानिए इस मैदान के Stats

उन्होंने विंडीज के खिलाफ आखिरी बार टी-20 मैच 2019 में मार्च में खेला था. ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था और उन्होंने साल 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने इसी महीने आखिरी फ्रेंचाइजी क्रिकेट मैच खेला था. उन्होंने चंटगांव चैलैंजर्स के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला था.

काठमांडू : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के लिए खासतौर से जाने जाते हैं. गेल के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. फैंस अब एक और लीग में उनके चौके-छक्के देख सकते हैं. आपको बता दें कि नेपाल की टी-20 लीग, एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) में वे पोखरा राइनोज की ओर से खेलेंगे. ये लीग 29 फरवरी से काठमांडू में शुरू होगी.

40 वर्षीय गेल, जो यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर हैं, वे दुनियाभर की टी-20 लीग खेलते हैं. एवरेस्ट प्रीमियर लीग खेलने की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है.

  • Absolutely fantastic news and what a coup for @EPLT20Official to have the Gayle Storm @HenryGayle hit the Everest Premier League 2020!!

    Safe to say this will be the year that Nepal cricket is catapulted onto the global stage!🇳🇵🇳🇵🇳🇵 pic.twitter.com/cLsubfeaF6

    — Andrew Leonard (@CricketBadge) January 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लीग ऑर्गनाइजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गेल कह रहे हैं,"मैं सबसे बड़े खेल के ईवेंट के लिए नेपाल जाऊंगा, एवरेस्ट प्रीमियर लीग. आइए और मेरी टीम पोखारा राइनोज का समर्थन कीजिए और इस लीग का हिस्सा बनिए. गेल स्टॉर्म के लिए तैयार हो जाइए."
इतना ही नहीं, ईपीएल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- नेपाल, मार्च के लिए अनुमान लगाएं तो काफी स्टॉर्मी है. क्रिस गेल ने ईपीएल में खेलने की पुष्टी कर दी है. क्या आप गेल स्टॉर्म के लिए तैयार हैं?
आपको बता दें कि गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की बात हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने आखिरी बात 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में उन्होंने वनडे मैच खेला था जिसे उनका फेयरवेल मैच माना गया था.

यह भी पढ़ें- NZ VS IND : आज वेस्टपैक स्टेडियम में होगा सीरीज का चौथा मैच, जानिए इस मैदान के Stats

उन्होंने विंडीज के खिलाफ आखिरी बार टी-20 मैच 2019 में मार्च में खेला था. ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था और उन्होंने साल 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने इसी महीने आखिरी फ्रेंचाइजी क्रिकेट मैच खेला था. उन्होंने चंटगांव चैलैंजर्स के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला था.
Intro:Body:

अब नेपाल में चौके-छक्के बरसाएंगे यूनिवर्स बॉस, एवरेस्ट प्रीमियर लीग का बने हिस्सा



 



काठमांडू : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के लिए खासतौर से जाने जाते हैं. गेल के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. फैंस अब एक और लीग में उनके चौके-छक्के देख सकते हैं. आपको बता दें कि नेपाल की टी-20 लीग, एवरेस्ट प्रीमियर लीग में वे पोखारा राइनोज की ओर से खेलेंगे. ये लीग 29 फरवरी से काठमांडू में शुरू होगी.

40 वर्षीय गेल, जो यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर हैं, वे दुनियाभर की टी-20 लीग खेलते हैं. एवरेस्ट प्रीमियर लीग खेलने की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है.

लीग ऑर्गनाइजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गेल कह रहे हैं,"मैं सबसे बड़े खेल के ईवेंट के लिए नेपाल जाऊंगा, एवरेस्ट प्रीमियर लीग. आइए और मेरी टीम पोखारा राइनोज का समर्थन कीजिए और इस लीग का हिस्सा बनिए. गेल स्टॉर्म के लिए तैयार हो जाइए."

इतना ही नहीं, ईपीएल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- नेपाल, मार्च के लिए अनुमान लगाएं तो काफी स्टॉर्मी है. क्रिस गेल ने ईपीएल में खेलने की पुष्टी कर दी है. क्या आप गेल स्टॉर्म के लिए तैयार हैं?

आपको बता दे कि गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की बात हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने आखिरी बात 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में उन्होंने वनडे मैच खेला था जिसे उनका फेयरवेल मैच माना गया था.

उन्होंने विंडीज के खिलाफ आखिरी बार टी-20 मैच 2019 में मार्च में खेला था. ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था और उन्होंने साल 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने इसी महीने आखिरी फ्रेंचाइजी क्रिकेट मैच खेला था. उन्होंने चंटगांव चैलैंजर्स के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला था.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.