हैदराबाद : भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के सबसे चुलबुल खिलाड़ी कहलाते हैं. वे अपने साथ खिलाड़ियों और फैंस का मनोरंजन करना का मौका कभी नहीं छोड़ते. चहल इन दिनों यूएई में आईपीएल 2020 के लिए अपनी टीम आरसीबी के साथ हैं. यूएई रवाना होने से पहले उन्होंने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ सगाई की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
धनश्री और चहल ने अपनी सगाई की जनाकरी सोशल मीडिया के जरिए सबको दी. आपको बता दें कि धनश्री चहल के साथ यूएई नहीं गईं इसलिए उन्होंने अलग तरीके से एक वीडियो बनाया. इन दिनों वायरल हुए रैप 'रसोड़े में कौन था' पर दोनों ने एक्ट किया.
30 वर्षीय चहल ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- धनश्री अब तुम्हारी बारी है. तो बताओ रसोड़े में कौन था.
इस पर किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कमेंट लिखा- ओके यूजी चहल. अब बहुत हुआ. मैं तुम्हारे इंस्टाग्राम पेज को इस वीडियो की वजह से रिपोर्ट कर रहा हूं.
![युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21598614910434-12_2808email_1598614921_697.jpg)
यह भी पढ़ें- एक पिता अपने बेटे को डांट सकता है.. रैना ने श्रीनिवासन के बयान पर दिया जवाब
इतना ही नहीं चहल की मंगेतर धनश्री ने भी इस पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा- ये बहुत आश्चर्य की बात है कि मैं इसे लूप पर देख रही हूं. तुमने बहुत अच्छा किया. इस पर यूजी ने लिखा- थैंक्यू धना पार्टनर.