राजकोट: स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा शनिवार को सौराष्ट्र के लिए 50वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए. इस लिस्ट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा जगह बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने.
गावस्कर और सचिन के नाम सबसे ज्यादा शतक
पुजारा ने माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी मैच में कर्नाटक के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. गावस्कर और तेंदुलकर ने 81 शतक बनाए थे जबकि द्रविड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 68 बार शतकीय पारी खेली थी.
VIDEO: धोनी के लंबे ब्रेक पर गावस्कर ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
पुजारा चौथे ऐसे सक्रिय खिलाड़ी हैं, जिनके पास प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा शतक हैं. अन्य सक्रिय खिलाड़ी एलिस्टर कुक (65), वसीम जाफर (57) और हासिम अमला (52) हैं.
162 रन बनाकर पुजारा नाबाद
31 वर्षीय पुजारा सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में सबसे युवा हैं. जबकि हमवतन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम क्रमशः 34 और 32 प्रथम श्रेणी शतक हैं. सौराष्ट्र ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 296/2 का स्कोर बनाया. पुजारा 162 रन बनाकर नाबाद हैं.